Ticker

10/recent/ticker-posts

शहर के 9 खिलाड़ियों का जनपद की टीम में चयन! देखें



मनोज नौडियाल

कोटद्वार। श्रीनगर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-18 बालक वर्ग में कोटद्वार के 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिनमें से आठ खिलाड़ी राजकीय इंटर कॉलेज कुंभी के हैं। जानकारी देते हुए बता दें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ ने स्वर्ण पदक जीता था जनपद की टीम में अधिकतर खिलाड़ियों का चयन इसी विद्यालय से हुआ है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास में सीएम पुष्कर सिंह धामी से काबीना मंत्री गणेश जोशी ने की शिष्टाचार भेंट! देखें

चयनित खिलाड़ियों की सूची में गोलकीपर पीयूष डिफेंडर आयुष बिष्ट, अभिषेक थापा, लकी कुमार, शुभम थापा, फारवर्ड में दिनेश कुमार, शुभम रावत, शंकर थापा, एसवीएन ब्राइट कैरियर विद्यालय निंबूचौड़ से फारवर्ड आयुष रावत का चयन हुआ है।

इन सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण कोटद्वार के प्रथम अनायास कोच महेंद्र रावत द्वारा दिया जाता है जो की स्वयं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता संतोष ट्रॉफी के चयनकर्ता भी रह चुके हैं और इन्हीं की देखरेख में उत्तराखंड में पहली मर्तबा और इन्हीं की देखरेख में 2013-14 में उत्तराखंड ने पहली मर्तबा नॉर्थ जोन से ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई किया था। अधिकतर चयनित खिलाड़ी राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गाड़ीघाट में प्रशिक्षण लेते हैं और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच महेंद्र रावत को दिया है। शहर के खिलाड़ियों की ,इस उपलब्धि पर उनको जिला ओलंपिक संघ बहुत-बहुत बधाई देता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है !!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ