Ticker

6/recent/ticker-posts

महाविद्यालय कोटद्वार छात्रसंघ समारोह के तत्वधान में विभिन्न प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन! देखें

 


मनोज नौडियाल 

कोटद्वार। डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्र संघ समारोह के तत्वधान में दिनांक 27-2- 2023 से प्रारंभ प्रतियोगिता में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार के कर कमलों द्वारा किया गया।

प्रोफेसर जानकी पंवार ने बताया कि छात्र संघ सप्ताह में ऐसी विभिन्न गतिविधियों में छात्र छात्राओं को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए, प्रतिभाग करना ही उनकी कुशलता का परिचय है। 

ये भी पढ़ें: तहसील के दस्तावेज लेखकों ने सरकार द्वारा बढ़ाए गए सर्किल रेट को कम कराने से संबंधित ज्ञापन सौंपा! देखें

छात्र संघ प्रभारी डॉ देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में जैबी बी ए. द्वितीय वर्ष प्रथम, आइशा बी एस सी प्रथम सेम द्वितीय, नंदिनी सक्सेना बी एस सी प्रथम सेम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

पोस्टर प्रतियोगिता में दीपक कोटनाला बी ए प्रथम सेम प्रथम, अतुल्या द्विवेदी बी ए प्रथम सेम द्वितीय एवं मीनाक्षी सिंह एम कॉम तृतीय सेम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


काव्य पाठ प्रतियोगिता में रिया कुकरेती एम ए प्रथम सेम प्रथम , खुशी बी एस सी द्वितीय वर्ष द्वितीय एवं ईशा बिष्ट बी जे एम सी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज की अंतिम प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान में आकाश सिंह बी एड प्रथम, धनराज पवार बी एड द्वितीय ,अमित बिष्ट बी एड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इन प्रतियोगिताओं में डॉ सुषमा भट्ट थलेडी, डॉ सीमा कुमारी, डॉ रोशनी असवाल, डॉ अंजू थपलियाल, डॉ विनोद सिंह, डॉ एस के गुप्ता, डॉ मीनाक्षी वर्मा ,डॉ पूनम गैरोला, डॉ जुनीष कुमार, डॉ अरुणिमा, डॉ धनेंद्र कुमार पंवार, डॉ प्रीति रानी, डॉ अंशिका बंसल एवं डॉ हितेंद्र कुमार इस अवसर पर निर्णायक रहे। 

इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिड़ियाल, महासचिव शुभम सुयाल, कोषाध्यक्ष मेघा, सह सचिव अजय नेगी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर शासन प्रभारी डॉ देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अभी 4 फरवरी तक छात्र संघ के अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ