Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में वार्षिक क्रीडा का समापन समारोह! देखें


मनोज नौडियाल

कोटद्वार। आज दिनांक 2/3/2023 को वार्षिक क्रीड़ा समापन समारोह कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। समस्त संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं बीएड के समस्त छात्र/ छात्राओं ने सभी क्रिडाओ में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

    आज प्रातः 7:00 से 10000 मीटर दौड़ संपन्न की गई, जिसमें छात्र वर्ग में प्रथम आसिफ अली द्वितीय विकास कुमार तृतीय अमन असवाल रहे। छात्रा वर्ग में प्रथम सपना रावत द्वितीय शीतल तृतीय प्रिया रहे। तार गोला प्रक्षेप छात्र वर्ग प्रथम स्थान गौरव सिंह द्वितीय स्थान कुशाल सिंह, तृतीय स्थान पर प्रवेंद्र सिंह बिष्ट, छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान श्रुति गोसाई द्वितीय स्थान प्रिया रावत तृतीय स्थान पूजा नेगी को मिला।

ये भी पढ़ें: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 में आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन के विद्यार्थियो का उत्कृष्ट प्रदर्शन! देखें

इसी क्रम में 800 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग प्रथम स्थान मोहित नेगी द्वितीय स्थान विकास कुमार तृतीय स्थान मनदीप सिंह बिष्ट 800 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्रेरणा नेगी द्वितीय स्थान प्रिया रावत तृतीय स्थान शीतल को मिला। 

400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम स्थान अशफाक अली द्वितीय स्थान मोहित नेगी तृतीय स्थान आसिफ अली एवं छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्रेरणा नेगी द्वितीय स्थान अंजली तृतीय स्थान शीतल को प्राप्त हुआ। उछल कदम कूद छात्रा वर्ग प्रथम स्थान श्रुति गोसाई द्वितीय स्थान आरती रावत तृतीय स्थान पूजा, 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग प्रथम अशफाक अली द्वितीय अमन सिंह रावत तृतीय कुशाल सिंह को मिला। 100 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान रही अंजलि शाह द्वितीय स्थान सपना रावत तृतीय प्रियंका चौधरी ,भाला प्रक्षेप छात्र वर्ग में प्रथम स्थान यश कुमार द्वितीय स्थान अनुज बिष्ट तृतीय आकाश असवाल छात्रा वर्ग प्रथम पूजा द्वितीय रेशमा तृतीय भूमि रही।


कार्यक्रम को और रोमांचित करने हेतु सभी महिला प्राध्यापकों की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता की गई जिसमें डॉअंशिका बंसल प्रथम, द्वितीय स्थान पर डॉ सुनैना तृतीय स्थान पर डॉक्टर सुरेखा घिल्डियाल दिया गया।पुरुष प्राध्यापकों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान श्री चंडी प्रसाद द्वितीय स्थान डॉ जुनिश कुमार तृतीय स्थान डॉ डी एस चौहान सर को मिला।

सभी विजय छात्र-छात्राओं को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।

मार्च पास्ट टीम को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम स्थान बीएड संकाय द्वितीय स्थान पर विज्ञान संकाय रहे। 

छात्र चैंपियनशिप अशफाक अली छात्रा चैंपियनशिप श्रुति गुसाईं को प्राप्त हुआ। वार्षिक क्रीडा समारोह की ओवरऑल चैंपियनशिप कलाi संकाय को दी गई। 

प्रभारी स्टेडियम संदीप दुकलान को भी सम्मानित किया गया।


अंत में प्राचार्य प्रो जानकी पवार मैडम ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की एवम आगे भी इसी तरह सभी अपनी मजिलो को प्राप्त होते रहे ऐसे आशीर्वाद से सभी अनुग्रहित किया। क्रीडा संयोजक डॉ हीरा सिंह जी ने भी कार्यक्रम को संपन्न कराने ने विशेष भूमिका निभाई। अंत मे क्रीडा प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो एम डी कुशवाहा, प्रो आदेश कुमार, प्रो आशा देवी, प्रो पी एन यादव, प्रो आर एस चौहान, प्रो अमित जायसवाल, डॉक्टर अभिषेक गोयल, डॉ सुषमा थेलेडी, डॉ अनीता बिष्ट, डॉ विजय बहुगुणा, डॉ चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ योगिता,कार्यक्रम की समारोहक डॉ रोशनी असवाल, मीडिया प्रभारी डॉ ऋचा जैन, डॉ डी एस चौहान, डॉ सीमा, डॉ किशोर चौहान, डॉ वंदना चौहान,डॉ अरुणिमा, डॉ प्रियंका अग्रवाल, जलपान संयोजिका डॉ सुनीता नेगी, डॉ एस के गुप्ता, डॉ सुरेखा घिल्डियाल ,डॉ रंजना, डॉ तृप्ति दीक्षित, डॉ अंशिका बंसल, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ ममता रावत,डॉ उर्मिला राणा,डॉ नेहा कुकरेती, डॉ पूनम गैरोला,डॉ अंजू थपलियाल, डॉ दया किशन जोशी, डॉ रश्मि बहुखंडी डॉ भारती डॉ किमोठी , शेखर मैठाणी आदि समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ