मनोज नौडियाल
पौड़ी । संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आगामी रविवार 13 अप्रैल 2025 को जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत 04 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित सीडीएस, एनडीए व एनए की प्रथम चरण की परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने जिला कर्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने अधिकारियों निर्देश दिये कि संघ लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए परीक्षा को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पंन कराना सुनिश्चित करें।
२ाुक्रवार को संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित उक्त परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी ने पॉलीवार परीक्षा पत्रों को परीक्षा केन्द्र तक पंहुचाने के लिए नामित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए निर्धारित समयानुसार परीक्षा पत्रों को परीक्षा केन्द्रों तक पंहुचाना सुनिश्चित करें। उन्होने परीक्षा को सफलतापूर्व सम्पंन कराने मेें तैनात सभी अधिकारियों को संघ लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चत करनें के निर्देश दिये हैं। उन्होने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था, निकाय के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था जबकि परीक्षा केन्द्र संचालकों को सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में उपस्थित सहायक कन्ट्रोलर लोक सेवा आयोग पृथ्वी सिंह ने बताया गया कि रविवार को आयोजित इस परीक्षा में कुल 844 परीक्षार्थी २ाामिल होेंगे। जिसमें 513 एनडीए व 331 सीडीएस के परीक्षार्थी २ाामिल है। एनडीए की परीक्षा राजकीय पॉलीटैक्निक श्रीनगर व राजकीय बालिक इण्टर कालेज श्रीनगर में जबकि सीडीएस की परीक्षा एचएनबी के बिरला कैम्पस श्रीनगर व राजकीय इण्टर कालेज डाक बंगला श्रीनगर में सम्पंन होगी। एनडीए की प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10ः00 से 12ः30 बजे तक जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02ः00 से 04ः30 बजे तक सम्पंन होगी। सीडीएस की परीक्षा प्रथम पाली प्रातः 09ः00 बजे से पूर्वाह्न 11ः00 तक, द्वितीय पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 12ः30 से 02ः30 बजे जबकि तृतीय पाली की परीक्षा पूर्वाहन 04ः00 से 06 बजे के बीच सम्पंन होेगी। एनडीए परीक्षा केन्द्र रा0 पॉलीटैक्निक श्रीनगर के लिए सुपरविजन ऑफिसर के रुप में पशुचिकित्साधिकारी श्रीनगर डॉ उत्तम कुमार व रा0बा0इ0का0 के लिए खण्ड विकास अधिकारी खिर्सू हरेन्द्र कोहली को जिम्मेदारी सौंपी गयी है जबकि सीडीएस की परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र एचएनबी बिरला कैम्पस श्रीनगर के लिए सहायक अभियंता लोनिवि श्रीनरग हर्षवर्धन मैठानी व राइका श्रीनगर में आयोजित परीक्षा के सुपरविजन अधिकारी के रुप में क0अभि0 लघुडाल श्रीनगर सुभाष काण्डपाल को नामित किया गया है। पौड़ी कोषागार से परीक्षा पर्चो को परीक्षा केन्द्रों तक पंहुचाने के लिए अधिकारियों व सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गयी है।
बैठक मेें मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद, खण्ड शिक्षा अधिकारी आदर्श सिंह, सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद पौड़ी हेमंत कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे!!!
0 टिप्पणियाँ