Ticker

10/recent/ticker-posts

रा॰इ॰का॰ सकनोलीखाल में शिक्षक अभिभावक समिति का गठन! मेहरबान दोबारा बने अध्यक्ष, अभय राज सचिव चुने गए. देखें


मनोज नौडियाल

पोखड़ा...... विकासखण्ड पोखड़ा के अटल उत्कृष्ट रा॰इ॰कालेज सकनोलीखाल में एस॰एम॰सी॰ अध्यक्ष थमन सिंह नेगी की अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें मेहरबान सिंह नेगी (पूर्व सैनिक) को दुबारा अध्यक्ष चुना गया तथा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश कोहली उपाध्यक्ष व अभय राज मंत्री (सचिव) गायत्री देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम का संचालन गौरव जोशी प्रवक्ता इतिहास द्वारा किया गया व अभिलेखीकरण, प्रशासनिक अधिकारी रोहित रावत द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें: श्रीमद्भागवत कथा! धन कमाने से सुख शान्ति नही बल्कि संग्रह हो सकता है: आचार्य शिवप्रसाद ममगांई. देखें

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश कोहली द्वारा विद्यालय की अवधारणा पर विस्तार से जानकारी दी। कहा कि वर्ष 2023 में 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा सी॰बी॰एस॰ई॰ बोर्ड द्वारा लिया जायेगा। इसके अलावा सदन में विद्यालय को अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनाये जाने पर सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही विकासखण्ड पोखड़ा के सर्वाधिक छात्र संख्या वाला विद्यालय वर्षों से प्रधानाचार्य, प्रवक्ता राज॰विज्ञान एवं सहायक अध्यापक हिन्दी के पद खाली होने के कारण रोष प्रकट किया गया। सामाजिक कार्यकर्त्ता अमित नेगी ने भोजनमाता कि मानदेय को बढ़ाये जाने, विद्यालय में बागवानी, सौन्दर्यीरण आदि बातों को सदन के बीच रखा।


अभिभावक जानकी प्रसाद बहुखण्डी ने कहा कि रिक्त पदों को भरने हेतु एक प्रतिनिधि मण्डल उच्चाधिकारियों एवं शिक्षामंत्री से मिलेगा। पूर्व शिक्षक स्व॰ चन्द्रबल्लभ बहुखण्डी ग्राम नौगांव की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी मंजू देवी ने प्रधानाचार्य आॅफिस के लिए रुपए 31,000.00 (रुपये इकत्तीस हजार मात्र) के उत्तम फर्नीचर भेंट किया गया। विद्यालय परिवार व सदन में उपस्थित सभी सभ्रान्त नागरिकों द्वारा उनके परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मंगल कमना की।


वहीं विद्यालय के पूर्व होनहार छात्र आशीष सिंह नेगी जिसने 2016 की 12 वीं कक्षा की परीक्षा में राज्य में गढ़वाल मण्डल में 24 वाँ स्थान प्राप्त किया था, उस छात्र द्वारा विद्यालय को रुपए 20,000.00 (रुपये बीस हजार मात्र) का कम्प्यूटर सामग्री के अन्तर्गत लेजर प्रिन्टर भेंट किया गया।

सभा के अन्त में विकासखण्ड पोखड़ा के महाराज अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय, भैड़गाँव से आये योग विषय के प्रोफेसर जन्मेजय एवं उनके शिष्यों ने विद्यालय के बच्चों को योग करवाया व योग का महत्त्व भी बताया। अन्त में सभा के सफल संचालन हेतु उपस्थित सभी अभिभावकों, नवनियुक्त मंत्री मण्डल व अपने विद्यालयी समस्त शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया एवं विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को भूरा-भूरा आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य, प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, अभिभावकों में मुख्यतः संतोषी देवी, बिन्नी देवी, ललिता देवी, सरिता देवी, शशी देवी, सुरेन्द्र भदोला, चन्द्रमोहन भदोला, देवेन्द्र सिंह, मुकेश चन्द्र, नरेश चन्द्र आदि मौजूद रहे!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ