मनोज नौडियाल
पौड़ी...... माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा आज जनपद के समस्त न्यायालयों (मुख्यालय पौडी, कोटद्वार, श्रीनगर तथा लैन्सडाउन) में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें: चार धाम यात्रा को सरल, सुगम व व्यवस्थित बनाने के दृष्टिगत यात्रा रूटों पर परिवहन विभाग का विशेष चैकिंग अभियान! देखें
सिविल जज (सी०डिo)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौडी अकरम अली ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण के लिये जनपद में कुल 10 राष्ट्रीय लोक अदालत पीठ गठित की गयी थी। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 313 वाद सन्दर्भित किये गये। मुख्यालय पौड़ी हेतु गठित राष्ट्रीय लोक अदालत पीठ सं० 01 द्वारा 18 वाद, लोक अदालत पीठ सं० 02 द्वारा 17 वाद, लोक अदालत पीठ सं० 03 द्वारा 77 वाद,
लोक अदालत पीठ सं० 04 द्वारा 01, लोक अदालत पीठ सं0 05 द्वारा 19 वाद एवं बाह्य न्यायालय कोटद्वार हेतु गठित लोक अदालत पीठ सं0 1 द्वारा 33 वाद, लोक अदालत पीठ सं० 2 द्वारा 35 वाद, लोक अदालत पीठ सं० 3 द्वारा 23 वाद एवं बाह्य न्यायालय श्रीनगर हेतु गठित लोक अदालत पीठ सं० 1 द्वारा 33 वाद, बाह्य न्यायालय लैन्सडौन द्वारा 22 वाद, कुल 300 वादों का निस्तारण किया गया है।
जिसमें रूपयें 13615338 / धनवसूली की गयी। इसके साथ ही प्री-लिटिगेशन के 16 वाद निस्तारित किये गये जिसमें रूपये 749397.9 /- की धनवसूली की गयी!!!
0 टिप्पणियाँ