Ticker

10/recent/ticker-posts

13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई शपथ! देखें

 


मनोज नौडियाल 

पौड़ी। 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने अधिकारियों कर्मचारियों सहित वरिष्ठ नागरिकों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाइजरो को मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई। 

  जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर सकलानंद नौटियाल व बीएलओ उपेंद्र सिंग रावत, कुमारी रोशनी, गबर सिंह को राज्य स्तरीय पुरुस्कार के रूप में प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया। जनपद में दिव्यांग आइकन कांता प्रसाद , वरिष्ठ नागरिक राजेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

ये भी पढ़ें: एकेश्वर में 28 जनवरी 2023 को जन कल्याणकारी योजनाओं हेतु बहुउद्देशीय शिविर का होगा आयोजन! देखें 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित उपस्थितों को दायित्वों के निर्वहन से मत प्रतिशत को बढ़ाने एवं लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के महत्व को समझने की आवश्यकता है। उन्होंने बीएलओ को स्वच्छ/स्पष्ट मतदाता सूची बनाने के लिए भी प्रेरित किया ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। 


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्व पांडे, एडीएम इला गिरी, एचएनबी के कैंपस एंबेसडर प्रभाकर बडोनी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एसपी सिंह, सहित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ