Ticker

10/recent/ticker-posts

सरकार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संकल्पबद्ध! जल्द मिलेगा तोहफा. पढ़िए पूरी ख़बर....


मनोज नौडियाल

पौड़ी गढ़वाल: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा लगातार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विधायकों, मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज पौड़ी पहुंचे वन मंत्री एवं पुरानी पेंशन बहाली कैबिनेट कमेटी के अध्यक्ष डॉ हरक सिंह रावत को मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

ये भी पढ़ें: 

मुख्यमंत्री ने की मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के मेडिकल तथा पैरामेडिकल स्टाफ के कार्यों की सराहना! पढ़िए पूरी ख़बर........

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जिससे गदगद मंत्री ने डॉ हरक ने कहा कि वे राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किए जा रहे कार्यक्रमों का स्वागत एवम समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संकल्पबद्ध है और राज्य कर्मचारियों को जल्द ही पुरानी पेंशन बहाली का तोहफा दिया जाएगा।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जनपदीय मीडिया प्रभारी प्रदीप सजवान ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली कर्मचारियों की सर्वप्रमुख मांग बन चुकी है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द कर्मचारियों के इस मांग को पूरा करें। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जनपदीय प्रभारी प्रेमचंद्र ध्यानी ने कहा कि सरकार को कर्मचारी भावनाओं का आदर करना चाहिए और समझ जाना चाहिए कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के बिल्कुल भी हित में नहीं है। अगर सरकार जल्द पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तो कर्मचारी किसी भी हद तक जा सकते हैं।

ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के मंडलीय अध्यक्ष  जयदीप रावत, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के मंडल संरक्षक जसपाल रावत, मोर्चा के जनपदीय मीडिया प्रभारी प्रदीप सजवान एवं मोर्चा के जनपदीय प्रभारी प्रेम चंद्र ध्यानी शामिल रहे।

ABN AAWAZ NEWZ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ