Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा द्वारा विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने पर जताया आभार! देखें

मनोज नौडियाल

पौड़ी/देहरादून। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा द्वारा विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने पर उनका आभार व्यक्त किया है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने प्रेस को बताया कि मोर्चा लगातार यह कह रहा था कि पेंशन राज्य सरकार का मसला है और यह बात पिछले विधानसभा सत्र के समय उप नेता प्रतिपक्ष के समक्ष भी रखी गई थी। करण माहरा द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को राज्य सरकार का मसला बताए जाने पर पोखरियाल ने उनका आभार व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें: जिला कारागार पौड़ी गढ़वाल में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम! देखें


प्रांतीय प्रेस सचिव डॉ कमलेश कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार से हर स्तर पर बात हो रही है लेकिन सरकार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। कांग्रेस पार्टी द्वारा पुरानी पेंशन की आवाज बुलंद करने को लेकर मोर्चा पार्टी का आभार व्यक्त करता है l

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के कुमाऊं मंडल प्रभारी योगेश घिल्डियाल ने कहा कि मोर्चा के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री और वेतन विसंगति समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह के साथ वार्ता हुई थी लेकिन अभी तक इस वार्ता की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है।

सरकार अगर पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेगी तो मोर्चा विपक्ष के समर्थन को गंभीरता से ले सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ