Ticker

10/recent/ticker-posts

रिखणीखाल ब्रेकिंग; रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम डला (गाडियू) के एक व्यक्ति को उठा ले गया बाघ! देखें

 


मनोज नौडियाल

रिखणीखाल। अभी-अभी जानकारी मिली है कि रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम डला (गाडियू) निवासी बीरू मिस्त्री उम्र लगभग 60 वर्ष आज सायं साढ़े पांच बजे से बाघ के कब्जे में मुंह में दबोचा है। ये घटनाक्रम गाँव के नजदीक गोशालाओं के पास हुई है। बाघ ने अपने शिकार को मुंह में दबोचकर भाग गया है। लोग घायल को बाघ के चंगुल से छुड़ाने की फिराक में है लेकिन नजदीक जाने का साहस नहीं कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी व डीएम डॉ0 आशीष चौहान के तत्वाधान में जिला योजना 2023-24 की परिव्य हेतु समिति के सदस्यों व विभागीय अधिकारियों के साथ परिचर्चा! देखें

स्थानीय लोगों ने थाना रिखणीखाल व वन विभाग रथुवाढाब को सूचना दे दी है। तीन बाघ एक साथ देखे गए हैं। ये घटनाक्रम अभी ताजी ताजी है। बीरू मिस्त्री बाघ के कब्जे में है। जिन्दा है या मृत इसकी जानकारी नहीं है। लोग अभी दूर से ही देख रहे हैं। घटना के फैलने पर वहां भीड जमा होती जा रही है। 


बता दें कि नेटवर्किंग का भी व्यवधान बना हुआ है, अभी तक यही जानकारी मिल पाई है!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ