मनोज नौडियाल
कोटद्वार। घमंडपुर निवासी पल्लवी जी०जी०आई०सी घमंडपुर की छात्रा है वह पिछले 18 माह से मिनी स्टेडियम मोटाढांक में कोच तेजेंद्र रावत की देख रेख में हॉकी का प्रशिक्षण ले रही हैं। पल्लवी के पिताजी कुलदीप चंद फल सब्ज़ी विक्रेता हैं।
पल्लवी ने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए सितंबर माह में जनपद स्तरीय खेल हॉकी उसके पश्चात 10 से 12 नवंबर को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी में जनपद पौड़ी का प्रतिनिधित्व किया।
बड़े ही हर्ष के विषय है कि पल्लवी का चयन राज्य की जूनियर अंडर–17 टीम में हुआ है जो कि हरियाणा रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही है। उत्तराखंड टीम ने अपना पहला मुकाबला केंद्रीय विद्यालय संगठन के खिलाफ 2–0 से, दूसरा मुकाबला छत्तीसगढ़ से 4–1 से जीत लिया है।
इस उपलब्धि पर सब ही साथी खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है और जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक धीरेन्द्र कंडारी पूर्व हॉकी खिलाड़ी व्यवसाई अखिलेश नेगी पम्मी, शारीरिक शिक्षक विनोद पंत, सिद्धार्थ कोटनाला, श्रीमती रज्जो फ्लोरिया ने पल्लवी को बधाई प्रेषित करी है!!!
0 टिप्पणियाँ