Ticker

10/recent/ticker-posts

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान की शुरुआत करने उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप 26 जनवरी को आएंगे श्रीनगर! देखें

 


मनोज नौडियाल

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप जो पौड़ी जनपद "हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा" अभियान के जिला प्रभारी भी हैं, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीनगर आएंगे और उस दिन पार्टी के इस अभियान का श्रीगणेश करेंगे।

ये भी पढ़ें: कोटद्वार यूनाइटेड फुटबॉल टीम ने जीता अंडर-19 राज्य आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2023! देखें

यह जानकारी देते हुए पार्टी के मीडिया प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर धीरेंद्र प्रताप जहां देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों का स्मरण करेंगे वहीं भाजपा राज में बढ़ रही बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार और नफरत फैलाने की साजिशों का भी पर्दाफाश करेंगे।

अपनी यात्रा से पूर्व जारी एक बयान में धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य भर मे 26 जनवरी से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारियां पूरी कर ली है और जहां कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा 26 जनवरी को देहरादून में इस अभियान की शुरुआत करेंगे वही पौड़ी जनपद में पौड़ी पार्टी मुख्यालय से प्रदेश कांग्रेस सचिव कविंद्र ईस्टवाल और चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में पूर्व राज्य मंत्री सरिता नेगी इस अभियान की शुरुआत करेंगी। पौड़ी जनपद के दूसरे सागठनिक  

जिले कोटद्वार में पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी इस अभियान का नेतृत्व करेंगे जबकि यमकेश्वर विधानसभा में स्वर्गआश्रम में पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत और धुमाकोट में पूर्व विधायक प्रत्याशी अनुकृति रावत गोसाई इसका नेतृत्व करेंगी!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ