Ticker

10/recent/ticker-posts

पौड़ी पुलिस द्वारा स्कूली छात्राओं को लगातार पढ़ाया जा रहा जागरूकता का पाठ! देखें

- शिक्षा निभाती अहम किरदार, किन्तु शिक्षा के साथ ही मनचलों पर भी करो वार! 


मनोज नौडियाल 

पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उत्तराखण्ड बाल संरक्षण आयोग के निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में बालिकाओं पर हो रहे यौन उत्पीड़न, यौन शोषण, हिंसा से बचाव, आत्मनिर्भर एवं उनकी सुरक्षा के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी द्वारा श्री भगतराम न्यू मॉडल स्कूल पौड़ी में 02 दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रभारी निरीक्षक पौड़ी को उक्त कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं को जागरूक करने के साथ-साथ आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया। 

ये भी पढ़ें: मंगलौर; 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचा! देखें

जिसके क्रम में दिनांक 27.01.2023 एवं 28.01.2023 को महिला उपनिरीक्षक पूनम शाह एवं अपर उपनिरीक्षक वैशाली भण्डारी द्वारा श्री भगतराम न्यू मॉडल स्कूल पौड़ी में जाकर निम्न कार्यवाहियाँ की गयीः-


🔷 स्कूली छात्राओं को Self Defence Training/UAC (Un Armed Combat) का प्रशिक्षण दिया गया।

🔷 पोक्सो एक्ट/Legal Rights के बारे में जानकारी दी गयी, जिससे स्कूली छात्राओं में सुरक्षा की भावना जागृत होगी एवं विपरीत परिस्थितियों में बहादुरी से सामना करने में सहायक होगी।


🔷 असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल साइट्स का गलत इस्तेमाल करते हुये छात्राओं के साथ फेक आईडी बनाकर ब्लैकमेल जैसी घटनायें की जाती हैं, इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिये छात्राओं को साईबर सेफ के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

🔷 गुड टच बेड टच के अन्तर के बारे में जानकारी प्रदान की गयी!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ