Ticker

10/recent/ticker-posts

अगर आपको भी आता है वाट्सअप में लॉटरी का मैसेज तो हो जाइए सावधान; कहीं पैसों का लालच आपके एकाउंट को खाली न करवा दे! देखें

 


मनोज नौडियाल

कोटद्वार। अगर आपको भी वाट्सअप या फोन कॉल के जरिए किसी नंबर से लॉटरी का मैसेज आता है तो आपको सावधान होनी की जरूरत है, आपको कभी भी ऐसे नंबर पर अपनी और अपने खाते से संबंधित जानकारी साझा, यानी की जानकारी नहीं देनी है, यदि आप ऐसा करते हैं तो आप भी परेशान हो सकते हैं, क्योंकि साइबर ठग के निशाने पर आप हैं, कहीं पैसों का लालच आपके एकाउंट को खाली न करवा दे।

ये भी पढ़ें: ग्लोबल रिकॉर्ड बनाया NCWDC की प्रदेश महासचिव भवानी बिष्ट और जिला नैनीताल सचिव निर्मला पांडे! देखें

आपको बता दें कि आजकल साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को बेवकूफ बनाने की तमाम कोशिश करते नजर आ रहे हैं या तो साइबर ठग आपको आपके नंबर पर सीधा कॉल करके लॉटरी या फिर महंगी कार जैसें प्रलोभन देते हैं या वाट्सअप के जरिए आपको मैसेज करके की आपका नंबर का लकी ड्रा निकला हुआ है जैसें, लॉटरी खुला है का मैसेज भेजते हैं, ऐसे में आपको सीधे से जागरूक हो जाना चाहिए आपको ऐसे नंबरों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि ये नंबर भी फर्जी होते हैं और इनके जरिए बात करने वाला इंसान भी फर्जी होता है। 

साइबर ठग सिर्फ आपको पैसों का लालच देकर आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी और खाते से संबंधित जानकारी लेकर बेवकूफ बनाता है और सीधा साधा इंसान पैसों के लालच में इनकी गिरफ्त में भी आ जाता है और होता क्या है सीधा साधा इंसान बेचारा फंस जाता है और उसे अपना आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। 

साइबर ठग इतनी देर में उसका पूरा अकाउंट खाली कर देते हैं तब इंसान को पछताने के अलावा कुछ नहीं मिलता। इसलिए आप सभी को पहले ही जागरूक होने की आवश्यकता है और इस खबर के माध्यम से हम भी आपको ऐसे साइबर ठगों से जागरूक रहने की अपील करते हैं। यदि आपको भी आता है वाट्सअप या फोन में लॉटरी का मैसेज तो आपको उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि ये साइबर ठग इसी इंतजार में रहते हैं की कौन उनके चंगुल में फंसे!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ