मनोज नौडियाल
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चोबे जनपद पौड़ी गढ़वाल के द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में यदि कोई बालक या बालिका अपनी सुधबुध खोकर किसी स्थान में लावारिश हालात में मिलता है तो उसे तुरंत ही पुलिस हिफाजत में लेकर उसके परिजनों की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएं।
ये भी पढ़ें: मतदाता दिवस पर लें संकल्प, जरूर करें मतदान, निभायें अपनी जिम्मेदारी! देखें
इसी बात को ध्यान में रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल एवम क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी कोटद्वार के निकट निर्देशन में तथा इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में दिनांक 24-1-23 को अभयराज पुत्र अतर सिंह निवासी गांव कपसूया, थाना मंडी धनोरा, जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश को, जो लावारिश हालात में कई दिन से रोड पर कोटद्वार बाजार में घूम रहा था तो बिस्मिल्ला होटल के मालिक मोहम्मद यूनुस का फोन अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह के पास आया कि आप इस व्यक्ति को आप देख लो।
इस सूचना पर अपर उप निरीक्षक व हमराह कांस्टेबल मुकेश कुमार के द्वारा इस व्यक्ति से लगातार कई घंटे बातचीत की गई जो मानसिक रूप से बीमार था। अपना पता ठीक ठीक नहीं बता पा रहा था। बहुत लंबी बातचीत से इसके बताए हुए गांव आदि को गूगल पर तलाश करके इसके परिजनों का पता लगाने के लिए फेसबुक, व्हाट्सअप आदि पर इसके फोटो सहित सोशल मीडिया पर मदद के लिए आम जनता तथा सामाजिक संगठनों से मदद की अपील की गई।
साथ ही थाना मंडी धनोरा, जनपद अमरोहा, उत्तर प्रदेश के थाने से संपर्क किया गया तो थाने से बताया गया की यह आदमी है तो हमारे क्षेत्र का, लेकिन रहता अपने बहनोई सुनील त्यागी जो रामनगर, थाना मंडावली, बिजनौर उत्तर प्रदेश के पास है और वहीं से दिनांक 15-1-23 को घर से बिना बताएं कहीं चले गए थे। सुनील त्यागी से संपर्क कर कोटद्वार बुलाकर बौद्धिक दिव्यांग व्यक्ति अभयराज उपरोक्त को सकुशल आज दिनांक 25-1-23 को बाद आवश्यक कार्यवाही के सुपुर्द कर रुकसत किया गया।
उत्तराखंड पौड़ी पुलिस के इस कार्य की गुमशुदा के परिजनों द्वारा काफी प्रसंशा की गई!!!
0 टिप्पणियाँ