Ticker

10/recent/ticker-posts

महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एसएसपी पौड़ी ने लक्ष्मणझूला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा! देखें

 


मनोज नौडियाल 

लक्ष्मणझूला। एसएसपी पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लिया गया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा।

देश के विभिन्न राज्यों से महाशिवरात्रि पर्व के दिन जनपद पौड़ी गढ़वाल के नीलकण्ठ महादेव के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ रहती है।

ये भी पढ़ें: मोटे अनाज के विपणन तथा एफपीओ के गठन पर विशेष ध्यान दिया जाए -मंत्री जोशी! देखें


बता दें कि अधिक भीड़-भाड़ के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के लक्ष्मणझूला क्षेत्र के गरूड़चट्टी, बाखाला तिराहा, पीपलकोटी, जिला पंचायत पार्किग, टैक्सी यूनियन पार्किंग, मन्दिर परिसर आदि क्षेत्रों का जायजा लेते हुए यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, जिला पंचायत से समन्यव स्थापित कर नीलकण्ठ मन्दिर आने वाले शिवभक्तों की सुविधा हेतु पार्किग व्यवस्था बनाने, पैदल यात्रा करने वाले शिवभक्तों के लिये पानी की व्यवस्था करने एवं पार्वती मन्दिर से नीलकण्ठ मन्दिर परिसर तक पैदल ढलान वाले रास्ते पर बीच-बीच में लकड़ी के बैरियर लगाने हेतु क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया गया!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ