Ticker

10/recent/ticker-posts

स्वर्गीय श्री लीलानन्द लखेड़ा "भगत जी" स्मृति करकन्दुक क्रीड़ा प्रतियोगिता का राजकीय इण्टर कॉलेज बुंगलगड्डी में हुआ आगाज! देखें


 
मनोज नौडियाल

रिखणीखाल। समाजसेवी स्वर्गीय श्री लीलानन्द लखेड़ा "भगत जी" प्रखण्ड रिखणीखाल क्षेत्र के कलीगाड की कन्दराओं से उभरकर प्रादेशिक पटल पर ख्याति अर्जित करने वाले जिन्होंने क्षेत्रीय पुलियों, डेरियाखाल से रिखणीखाल बीरोंखाल मोटर मार्ग, पैदल मार्ग बनाने में धनाभाव पर अपने घर से तक प्रतिपूर्ति हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया ऐसे महान सेवादार की स्मृति में विगत बारह वर्षों से उनकी स्मृतियों को जीवन्तता देने वाली समिति के तत्वावधान में करकन्दुक क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित कर जनजागृति स्वरूप दैदीप्यमान है। 

ये भी पढ़ें: लगभग 32 लाख के गबन का आरोपी पीडब्ल्यूडी का फरार कनिष्ठ सहायक को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार! देखें 

बारहवीं करकन्दुक क्रीड़ा प्रतियोगिता के क्रम में स्थानीय रिखणीखाल के राजकीय इण्टर कॉलेज बुंगलगड्डी में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महन्त दलीप सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। अपने सम्बोधन में विधायक ने भगत जी के आदर्शों पर चलकर सच्चे क्षेत्र भक्ति का सन्देश दिया। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी द्वारा आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुये समाजसेवी श्री स्वर्गीय भगत जी द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की और नवीन पीढ़ी को सकारात्मक ऊर्जा के साथ उचित दिशा में कार्योन्मुखी होने का आह्वान किया।


इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक सुरेन्द्र सिंह नेगी, अध्यक्ष राकेश देवरानी, महासचिव महानन्द ध्यानी, उपाध्यक्ष जय कृष्ण लखेड़ा, सम्पत्ति ध्यानी, सन्तोषी लखेड़ा, लक्ष्मी रावत,अमित नेगी, बालकृष्ण ध्यानी आदि मौजूद रहे। 


प्रथम दिवस की क्रीड़ा प्रतियोगिता में मलणगांव बनाम डाबरी में मलणगांव 25*9/25*13 विजयी रहा। राजकीय इंटर कालेज बुंगलगड्डी व भगत जी क्लब के बीच मैच में 25*5/25*4 सेट से बुंगलगड्डी विजयी, बीईजी रुड़की व जामरी में 25*12/25*13 बीईजी विजयी,बड़खेत व देवरानी क्लब मे 25*8/25*10 बड़खेत विजयी, गुनेड़ी बनाम कलीगाड़ में 25*4/25*6 गुनेड़ी विजयी रहा। सेमीफाइनल मैच में बड़खेत ने सीधे सेटों में कलीगाड को 255/25*16 से मैच जीतकर फाइनल के लिए जगह बनाई!!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ