मनोज नौडियाल
पौड़ी। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार की पहल पर सरलीकरण समाधान एवं निस्तारण के क्रम में विद्युत वितरण उपखण्ड पौड़ी उत्तराखण्ड पावर कॉपोरेशन लि. पौड़ी द्वारा आज ग्राम ल्वाली विकासखण्ड पौडी में विद्युत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया, शिविर में कुल 15 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें से 14 का मौके पर समाधान किया गया।
आयोजित शिविर में 2 शिकायते बिलिंग से सम्बंधित, 9 शिकायते मीटर खराब की 03 नये सयोजन व 1 शिकायत लम्बे स्थानों पर पोल लगाने तथा ल्वाली व आसपास के गाँवों में ए.बी केबल लगाने हेतु ग्राम प्रधान एवं अन्य उपस्थित उपभोक्ताओं द्वारा प्रस्ताव रखा गया, जिसका सर्वे कर प्राकलन बना कर स्वीकृती हेतु शीघ्र भेज दिया जाएगा। वहीं 01 फरवरी 2023 को विकास खण्ड कोट में विद्युत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में उपखण्ड अधिकारी आर. पी. नौटियाल, अवर अभियंता गौतम कुमार सान्याल, पंकज कुमार, अजय भट्ट, धर्मसिंह मिया, गणेश कुमार, ग्राम प्रधान ल्वाली रामस्वरूप उपस्थित थे!!!
0 टिप्पणियाँ