Ticker

10/recent/ticker-posts

स्टॉल लगाकर गौरा शक्ति, नशे और साइबर अपराध से बचने के लिए जनपद पुलिस ने आमजन को किया जागरूक! देखें


- जनपद भ्रमण में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने की सराहना! 

मनोज नौडियाल

पौड़ी। आज दिनांक 12/02/23 को पौड़ी के ऐतिहासिक कंडोलिया मैदान में पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आगमन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के आदेशानुसार uttarakhand police app के गौरा शक्ति मोड्यूल, साइबर अवयरनेस, ड्रग अवयरनेस का स्टॉल लगाया गया।


ये भी पढ़ें:
जनपद पौड़ी से किया गया मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुंभारभ! देखें 


जिस पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा स्थानीय जन मानस को गौरा शक्ति एप, साईबर फ्रॉड होने पर 1930 पर संपर्क करने तथा नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने में सहयोग हेतु जनपद पौड़ी गढ़वाल के ANTF के मोबाइल नंबर 7060470047 पर सूचना दिए जाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही काफी संख्या में महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस APP डाउनलोड कराकर गौरा शक्ति में रेजिस्ट्रेशन करवाया गया।

 वीडियो:


    अब तक जनपद पुलिस द्वारा गौरा शक्ति में 15565 महिलाओं के रजिस्ट्रेशन कराये जा चुके हैं। जिसके सम्बन्ध में जनपद भ्रमण कार्यक्रम में स्टॉल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सराहना भी की गयी!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ