Ticker

10/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री धामी ने किया महिला स्वंय सहायता समूह, प्रबुद्ध नागरिकों और पूर्व सैनिकों व शहीदों के परिजनों से सवांद व भेटवार्ता! देखें

- विभिन्न संगठनों के माध्यम से प्राप्त सकारात्मक सुझावों पर उचित विचार करने का दिया आश्वासन! 


मनोज नौडियाल

पौड़ी।  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद भ्रमण के दौरान जनपद मुख्यालय पौड़ी स्थित सर्किट गेस्ट हाउस प्रांगण में पूर्व सैनिक संगठन एवं शहीदों के परिजनों, प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद व सुझाव, महिला स्वयं सहायता समूह व महिला संगठनों के साथ संवाद तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भेंटवार्ता की।

ये भी पढ़ें: सरलीकरण और समाधान पर करें अधिक फोकस : सीएम धामी! देखें

विभिन्न संगठनों के साथ संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार एकरूपता से प्रदेश की जनता के लिए कार्य कर रही है। संवाद कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं के लिए सिलाई, कढ़ाई, बुनाई जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम को पुनः प्रारंभ करवाने तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सुझाव दिए। स्वयं सहायता समूहों ने मुख्यमंत्री को समूह के सशक्तिकरण के माध्यम से जनपद की महिलाओं के उत्थान को लेकर सुझाव दिए। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि संवाद कार्यक्रम के दौरान जो भी सुझाव आये हैं उनपर सकारात्मक रूप से विचार विमर्श करने के उपरांत हर संभव कार्रवाई की जाएगी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री धामी ने सर्किट गेस्ट हाउस प्रांगण में बुरांश के पौधे का रोपण भी किया। इसके उपरांत उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं वह पदाधिकारियों के साथ बैठक की।


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्षा शांति देवी, विधायक लैंसडौन महंत दलीप सिंह रावत, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, विधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, एसएसपी श्वेता चौबे, सीडीओ अपूर्व पाण्डे, नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, जिलाध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व संगठन के पदाधिकारी सदस्य आदि उपस्थित थे!! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ