Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद साईबर सेल द्वारा ऑनलाइन साईबर ठगी का शिकार हुई महिला के खाते में लौटाई छब्बीस हजार रूपये की धनराशि! देखें


मनोज नौडियाल

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सेल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

ये भी पढ़ें: सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार! देखें

जिसके क्रम में आवेदिका निवासी कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ रू0 26,000/-की ठगी कर ली है। जिसके क्रम में नोडल अधिकारी साईबर/पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार विभव सैनी के कुशल नेतृत्व में साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक के खाते से कटी धनराशी रू0 26,000/- वापस करायी गयी। पीड़ित महिला द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल को दी जा रही है, सूचना पर साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है जिसमें जनपद की साइबर सेल को सफलता भी प्राप्त हो रही है।

अपील:-

💠 किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।

💠 किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।

💠 अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।

💠 अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। 

💠 जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।

💠 यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-155260, मो0न0- 8791844177, 9760128643 पर सूचना दें।

पुलिस टीम में निरीक्षक मौ0 अकरम (प्रभारी साईबर सेल), उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत, आरक्षी अरविन्द राय, महिला आरक्षी बिमला नेगी शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ