Ticker

6/recent/ticker-posts

दुगड्डा के शिक्षक बिपिन चौहान को उत्तराखंड रत्न पुरस्कार मिलने पर शिक्षकों ने जताई खुशी! देखें


मनोज नौडियाल

दुगड्डा। स्वयंसेवी संस्था अखिल भारतीय बुद्धिजीवी सम्मेलन द्वारा विकासखंड दुगड्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरैला में कार्यरत व कोटद्वार निवासी वरिष्ठ शिक्षक नेता विपिन चौहान को उत्तराखंड रत्न पुरस्कार दिए जाने की घोषणा होने से क्षेत्रीय शिक्षकों में खुशी की लहर है।

ये भी पढ़ें: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में सकुशल संपन्न कराया गया छात्र संघ-चुनाव! देखें

संगठन के 44 वें वार्षिकोत्सव में आगामी 20 नवंबर को देहरादून में शिक्षक को इस सम्मान से नवाजा जाएगा।

इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत मुख्य अतिथि होंगे।

संस्था के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश निधि शर्मा ने पत्र जारी कर इस संबंध में अवगत कराया है उनके द्वारा बताया गया कि संस्था, विगत 44 वर्षों से मानवता शांति एवं भाईचारा स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रही है। 


  संस्था प्रत्येक वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में मानवता, शान्ति एवम भाईचारा कायम करने की दिशा में उत्कृष्ट मानक एवम् आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करते हुए योगदान करने वाले भारतीय नागरिकों को प्रत्येक वर्ष सम्मानित करती है। इस कड़ी में इस वर्ष महाराष्ट्र हरियाणा पंजाब राजस्थान जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड रत्न पुरस्कार श्री राम ऑडिटोरियम लॉ एवं नर्सिंग कॉलेज रिसर्च इंस्टीट्यूट, सहस्त्रधारा रोड देहरादून उत्तराखंड में दिए जाएंगे।


इस हेतु शिक्षक विपिन चौहान को यह पुरस्कार दिए जाने की घोषणा होने पर क्षेत्रीय शिक्षकों एवं शिक्षक प्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। शिक्षक सुशील चंद, भोपाल सिंह रावत, गोपाल जसोला, श्री अरुण कुकरेती, अनिल बलूनी, जयपाल सिंह भंडारी, देवेन्द्र रावत, श्रीमती जागृति कुकरेती, प्रमिला बच्छवान, जगमोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, संतोष कुमार आदि ने कहा कि बिपिन चौहान को पुरस्कृत किया जाना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ