Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में सकुशल संपन्न कराया गया छात्र संघ-चुनाव! देखें

- चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद पुलिस ने निभाया अहम रोल!


मनोज नौडियाल 

पौड़ी। राज्य में कोविड-19 का प्रसार होने के कारण विगत 02 वर्षों से छात्र संघ निर्वाचन नहीं हुये थे। जिस कारण इस वर्ष छात्र संघ चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराया जाना पुलिस के सामने एक कड़ी चुनौती थी, जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के श्रीनगर एवं पौड़ी में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु राजपत्रित अधिकारी एवं सम्बन्धित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। 

ये भी पढ़ें: 18 व 19 नवम्बर 2022 को हरिद्वार के दो दिवसीय प्रवास पर रहेगें कृषि मंत्री गणेश जोशी! देखें

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चंद्र सुयाल, उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजय वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नोटियाल एवं पौड़ी में उप जिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी, क्षेत्राधिकारी सदर प्रेमलाल टम्टा के नेतृत्व में विश्व विद्यालय छात्र संघ निर्वाचन कमेटी के साथ मीटिंग लेकर कर चुनाव को सुकुशल सम्पन्न करने हेतु निम्न कार्यवाही की गयीः- 

➡️ छात्र संघ चुनाव में मतदान का सम्पूर्ण कार्य सम्पन्न कराने में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। जिनकी श्रीनगर में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार तथा पौड़ी में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा ब्रीफिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

➡️ पुलिस द्वारा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त पुलिस बल के साथ-साथ एम्बुलेन्स मय चिकित्सक को बिडला परिसर श्रीनगर में तैनात करवाया गया, जिसकी आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्यवाही की जा सके।

➡️ छात्र संघ चुनाव के दौरान आगजनी की घटना के दृष्टिगत ऐहतियात के तौर पर अग्निशमन वाहन आवश्यक फोर्स के तैनात किया गया था।

➡️ छात्र संघ चुनाव में छात्राओं की भीड़-भाड़ के दृष्टिगत महिला पुलिस कार्मिकों की तैनाती की गयी थी।


➡️ छात्र संघ चुनाव के दृष्टिगत बिडला परिसर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमित रूप/ सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करवाया गया था। 

➡️ छात्र संघ चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु छात्रसंघ चुनाव की गाइडलाइन का पालन कर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्वाचन से पूर्व ही पाबंद मुचलका की कार्यवाही करवा ली गयी थी।

➡️ छात्रों को चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा पुलिस का सहयोग कर चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए बनाये रखे की अपील की गयी थी।

➡️ छात्र संघ निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारी एवं अनुभवी पुलिस बल तैनात किया गया था, जिनके द्वारा दिन रात कड़ी मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी निभा कर छात्र संघ चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न करवाया गया!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ