मनोज नौडियाल
श्रीनगर गढ़वाल..... वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
ये भी पढ़ें: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा केशव दत्त तिवारी को पदोन्नति होने पर पुलिस बैज (फ्लैप) पहनाकर सम्मानित किया गया! देखें
जिसके क्रम आज दिनांक 24.06.2022 को डायल- 112 के माध्यम से कोतवाली श्रीनगर पर सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति NIT घाट के पास डूब रहा है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक हरिओमराज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम मय राहत एवं बचाव उपकरणों को घटना स्थल पर पहुँचे, जहाँ पता चला कि पैडुल् गाँव से कुछ लोग दाह संस्कार हेतु NIT घाट आये हुए थे। जिनमें से एक व्यक्ति (बलबीर पुत्र हर्ष सिंह, निवासी ग्राम भिगली तल्ली, जनपद पौडी गढ़वाल) का पैर फिसलने के कारण नदी में बह गया और नदी में टापू पर जा पहुँचा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जल पुलिस बुलाकर जल पुलिस की मदद से उक्त व्यक्ति को रेस्क्यू कर नदी से सकुशल निकाला गया।
पुलिस टीम में हेका0 हरेंद्र सिंह, का0 सुंदर सिंह, का0 जल पुलिस विपिन कंडारी, का0 शेखर चौहान, होगा0 मनीष शामिल रहे!!!
0 टिप्पणियाँ