कोटद्वार। डॉक्टर पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में रोजगार परक जर्नलिज्म एंड माॉस कम्युनिकेशन पाठ्यक्रम में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, नई टिहरी ने इस पाठ्यक्रम को और अधिक सुविधाजनक तथा लोकप्रिय बनाने के लिए इस सत्र में इसमें आमूल चूक परिवर्तन किए हैं।
यह पाठ्यक्रम 4 वर्षीय पाठ्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना तथा पाठ्यक्रम को छोड़ना अब छात्र-छात्राओं के ऊपर निर्भर करेगा। यदि कोई छात्र-छात्रा प्रथम वर्ष में निर्धारित क्रेडिट लेकर पास हो जाता है और उसके बाद वह इस पाठ्यक्रम को छोड़ना चाहता है तो उसे Undergraduate Journalism and Mass Communication Certificate दे दिया जाएगा। यदि कोई छात्र 2 वर्ष के बाद इस पाठ्यक्रम को निर्धारित अंकों के साथ उत्तीर्ण करके छोड़ना चाहता है तो उसे Diploma in Journalism & Mass Communication दिया जाएगा। यदि कोई छात्र 3 वर्षों में निर्धारित अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करता है और इस पाठ्यक्रम को छोड़ना चाहता है तो उसे BA Degree in Journalism and Mass Communication प्रदान किया जाएगा। लेकिन यदि कोई छात्र 4 वर्षों तक इस पाठ्यक्रम में एनरोल्ड रहता है तो उस दशा में निर्धारित क्रेडिट प्राप्त करने पर उस छात्र को BA (Honours) Journalism and Mass Communication की डिग्री प्रदान की जाएगी।
छात्र-छात्राओं को रोजगार परक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए विश्वविद्यालय ने कहा है कि यदि कोई छात्र-छात्रा स्नातक तथा स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने के बाद इस व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहता है तो वह ले सकता है। गैप ईयर की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। जो छात्र-छात्राएं इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वे महाविद्यालय में आकर संबंधित प्राध्यापक से संपर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ