एबीएन आवाज़ न्यूज़
कोटद्वार, 25 जुलाई 2025।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने शुक्रवार को गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के साथ कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का कोटद्वार आनंद विहार एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14089/14090) में नए एसी कोच जोड़े जाने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इससे कोटद्वार क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं मिलेंगी।
निरीक्षण के दौरान दोनों नेता कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्माणाधीन स्टेशन भवन की प्रगति का जायजा लिया। सांसद बलूनी ने अधिकारियों को स्टेशन निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए और कहा कि यह क्षेत्र की यात्रा सुविधा को नए आयाम देगा।
इसके साथ ही सांसद अनिल बलूनी ने तहसील परिसर में बनाए गए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी कि यह केंद्र शीघ्र ही कार्य करना प्रारंभ करेगा, जिससे क्षेत्रीय जनता को पासपोर्ट संबंधित सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही प्राप्त हो सकेंगी।
विधानसभा अध्यक्ष और सांसद के संयुक्त निरीक्षण दौरे को क्षेत्रीय जनता ने विकास की दिशा में एक सार्थक पहल बताया।
0 टिप्पणियाँ