Ticker

10/recent/ticker-posts

ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत देहरादून पुलिस व नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयासों द्वारा बच्चो, मजदूरों, स्थानीय जनता को किया जागरूक! देखें


 
मनोज नौडियाल

देहरादून/ऋषिकेश। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की पहल पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार जनपद स्तर पर पुलिस उपाधीक्षक नेहरू कॉलोनी /नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति के दिशा निर्देशन में ऑपरेशन मुक्ति टीम के द्वारा नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ऋषिकेश के साथ आज दिनांक 30.08.2022 को ऋषिकेश के आईडिपीएल की लेबर कालोनी कृष्णा नगर क्षेत्र में बच्चो, स्थानीय जनता एवं मजदूरों को बाल भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी, पुलिस सहायता नंबर 112 के बारे में जागरूक किया गया तथा बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस के अभियान ऑपरेशन मुक्ति में पम्प्लेट / रैली द्वारा जागरूक किया गया। 

ये भी पढ़ें: बैठक: वोटर आईडी आधार लिंक हेतु जनपद की सभी नगर पंचायत/पलिकाओं में प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों तक सूचना पहुंचायी जाय: एडीएम! देखें


इस अवसर पर पुलिस टीम में एस आई जगदम्बा प्रसाद, का0 मुनीश कुमार, का0 धर्मालाल, का0 विमल कुमार, म0का0 वंदना, नीरजा ट्रस्ट की संस्थापक नीरजा गोयल, नूपुर गोयल शामिल रहे!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ