मनोज नौडियाल
देवप्रयाग। आज दिनांक 29.05.2023 को विजेंद्र सिंह एलएनटी कर्मचारी ने मोबाइल फोन से थाना अध्यक्ष देवप्रयाग को 14.00 बजे सूचना दी कि एक व्यक्ति जिसका नाम सुरजीत सिंह पुत्र कनियांन सिंह निवासी ग्राम कुलऊ पोस्ट शंकरपुर पिथराई, जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 35 वर्ष, जो एलएनटी में कार्य करता है, सौड गांव वाटर पंप के पास गंगा नदी में नहाते समय डूब गया है।
इस सूचना पर थाना अध्यक्ष देवप्रयाग मय हमराह फोर्स व आपदा उपकरण के घटनास्थल पर पहुंचे तथा डूबे हुए व्यक्ति की खोजबीन एवं तलाश प्रारंभ कराई गई तथा एसडीआरएफ आपदा प्रबंधन टीम एवं जल पुलिस को फोन कर बुलवाया गया आपदा प्रबंधन टीम with raft, जल पुलिस तथा एसडीआरएफ के सहयोग से डूबे हुए व्यक्ति सुरजीत सिंह की गंगा नदी में तलाश कराई जा रही है!!!
0 टिप्पणियाँ