एबीएन आवाज़ न्यूज़
कोटद्वार। वर्ष 2025–26 के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर देहरादून में संचालित 8 खेलो में कक्षा 6 के लिए 57 खिलाड़ियों का छाया पूरे प्रदेश से किया गया। फुटबॉल में 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमें शहर कोटद्वार से कार्तिक रावत का चयन हुआ है।
शशिधर भट्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम के फुटबॉल खिला़ड़ी ट्रेनी कार्तिक रावत का चयन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून के लिए हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित खेलो इंडिया कैंप के प्रशिक्षक संदीप रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को कार्तिक ने कोटद्वार स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रथम चरण में अपनी शारीरिक परीक्षाएं पास करी, उसके पश्चात् 21 मई को देहरादून में अपने फ़ाइनल ट्रायल क्लीयर करके अपना चयन सुनिश्चित किया।
कार्तिक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने प्रेरणा स्रोत माता पिता एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम के अपने फुटबॉल प्रशिक्षक श्री महेंद्र सिंह रावत को दिया है। मानपुर निवासी कार्तिक रावत के पिता हर्षपाल सिंह रावत एवं माता कंचन रावत दोनों ही उद्यमी हैं एवं उनके द्वारा संचालित स्पोर्ट्स सेंटर में खेल सामग्री का व्यवसाय किया जाता है। कार्तिक के पिता भी पूर्व में फुटबॉलर रहे हैं ओर गढ़वाल यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित कर चुके हैं। कार्तिक के चयन से साथी खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। स्टेडियम इंचार्ज बॉक्सिंग प्रशिक्षक श्याम सिंह डांगी , जिला ओलंपिक संघ की ओर से संरक्षक धीरेन्द्र कंडारी , सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रीपाल पटवाल , अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत ने कार्तिक रावत के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूरे परिवार को शुभाकामनाएं प्रेषित करी है।।
0 टिप्पणियाँ