Ticker

10/recent/ticker-posts

भाईचारा एकता मंच ने दिव्यांग बच्चों को बांटी सामग्री! देखें


मनोज नौडियाल

रुद्रपुर..... भाईचारा एकता मंच सोशल मीडिया प्रभारी कल्पना सक्सेना के सहयोग से भाईचारा एकता मंच की टीम ने सिंह कॉलोनी में सारथी दिव्यांग केंद्र में जाकर दिव्यांग बच्चों को कॉपी, किताबें व फल वितरित किए। 

ये भी पढ़ें: रोटरी क्लब देहरादून का 83 वां शपथ ग्रहण समारोह! सकारात्मक कार्यों के जरिए जरूरतमंदों की मदद तय करें: स्पीकर. देखें

बता दें कि भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के. पी. गंगवार के निर्देश पर संगठन की टीम ने सिंह कॉलोनी में एडवोकेट संध्या सक्सेना द्वारा संचालित सारथी दिव्यांग केंद्र में जाकर दिव्यांग बच्चों के लिए कॉपी, किताबें व फल वितरित किए। 


मंच की सोशल मीडिया प्रभारी कल्पना सक्सेना व सिंचाई विभाग के एच. के. टम्टा के सहयोग से भाईचारा एकता मंच की टीम ने दिव्यांग बच्चों को सामग्री वितरित की। सारथी केंद्र की संचालिका संध्या सक्सेना व उनके समस्त स्टाफ ने भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।


इस अवसर पर इस संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष के. पी. गंगवार, प्रदेश कोषाध्यक्ष नन्नू सिंह पाल, जिला महामंत्री ममता श्रीवास्तव, उमेश भारती सहित सारथी दिव्यांग केंद्र की सभी शिक्षिकाएं मौजूद रहे!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ