Ticker

10/recent/ticker-posts

सीआरसी केंद्र चरधार में ग्रीष्म अवकाश अवधि के दौरान समर कैंप का आयोजन! देखें


मनोज नौडियाल

पौडी..... सीआरसी केंद्र चरधार में ग्रीष्म अवकाश की अवधि के दौरान बच्चे कुछ कार्य करते रहें इसी के क्रम में प्रभारी सीआरसी समन्वयक श्रीमती रोशनी कुँवर द्वारा स्वैच्छिक रूप से सीआरसी० केंद्र के निकट विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों (6 से 14 वर्ग के छात्रों) हेतु समर कैंप आयोजित किया गया। जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिरोली, चरधार, केसुंदर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरधार, सहायता प्राप्त विद्यालय भगतराम सत्यखाल और राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के कुल 27 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें: श्रीनगर पुलिस ने गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द! देखें

इस दौरान प्रथम दिवस श्रीमती रोशनी कुँवर, गणेश, पूजा ने छात्रों को परिचय बातचीत करना अभिव्यक्ति को विभिन्न गतिविधियों द्वारा करवाया गया। द्वितीय दिवस में आशीष नेगी राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों को बेकार पड़ी चीजों से किस प्रकार डेकोरेटिव चीजें बना सकते हैं बताया और विकास प्रयास द्वारा सहयोग किया गया।


तृतीय दिवस मनोहर चमोली मनु द्वारा बच्चों को कहानी सुनना, बोलना और लिखना पर विभिन्न गतिविधियां करवाई गई और बाल मन की कहानियां भी सुनाई गई। वहीं कृपाल सिंह रावत द्वारा निरंतर तीनों दिवस सहयोग किया गया और छात्रों को पेंटिंग, पेपर कटिंग द्वारा विभिन्न आकृतियां बनवाई गई!!!

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ