Ticker

10/recent/ticker-posts

पौड़ी ऑपरेशन शिनाख्त टीम द्वारा की गयी अज्ञात शव की शिनाख्त! देखें


मनोज नौडियाल

पौड़ी...... पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन शिनाख्त अभियान के तहत पुलिस उप महानिरीक्षक कु0 पीo रेणुका देवी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड के निर्देशन में डा0 योगेन्द्र सिंह रावत पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, यशवंत चौहान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल के आदेश के अनुपालन में एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट के निकट नेतृत्व में जनपद पौड़ी गढवाल एवं जनपद हरिद्वार की शव शिनाख्त टीम द्वारा दिनांक 17.09.2021 को थाना सिविल लाइन रुड़की इलाके में सोनाली पुल के पास गंगनहर में मिले अज्ञात मानव पुरुष की शिनाख्त के लिए थाना ज्वालापुर में दिनांक 14.09.2021 को वादी मोहम्मद तस्लीम पुत्र तासीन निवासी बाबर कॉलोनी, ज्वालापुर के द्वारा अपने बहनोई अमजद पुत्र जान मोहम्मद निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 30 वर्ष की गुमशुदगी क्रमांक 44/21 पंजीकृत कराई गई थी। बाद में यह गुमशुदगी थाना ज्वालापुर से थाना कनखल स्थान्तरित की गई थी।

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी द्वारा दिया गया ईमानदारी का परिचय! ड्यूटी के दौरान मिले मोबाईल को सकुशल किया मालिक के सुपुर्द. देखें

शव शिनाख्त टीम द्वारा दिनांक 02..07.2022 को गुमशुदा अमजद के साले साहब मोहम्मद तस्लीम से संपर्क कर बातचीत की गई तो गुमशुदा के परिजनों के द्वारा बताया की अमजद ने अपने हाथ पर 786 लिखा रखा था। दाहिने हाथ में अक्सर अमजद काला धागा भी बांधता था एवं मजदूरी का काम करता था, जो गुरुकुल कांगड़ी से लापता हुआ था। कोतवाली सिविल लाइन रुड़की इलाके में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त अपने बहनोई/खलजात भाई गुमशुदा अमजद के रूप में दिनांक 02.07.2022 को मृतक की जिल्द पंचायत नामा को पढ़कर और थाने में रखे अज्ञात शव रजिस्टर में लगे अज्ञात शव की फोटो शक्ल सूरत व मृतक के हाथ पर लिखे अंक 786 एवं मुहूं के दांतों के गैप आदि के आधार पर की गई।

पुलिस टीम में निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट जनपद हरिद्वार, उप निरीक्षक कृपाल सिंह जनपद पौड़ी गढ़वाल, आरक्षी मुकेश कुमार जनपद पौड़ी गढ़वाल, मुख्य महिला आरक्षी हेमलता जनपद हरिद्वार, महिला आरक्षी अनिता रावत जनपद हरिद्वार शामिल रहे!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ