Ticker

10/recent/ticker-posts

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 126 वी जयंती पर सब इंस्पेक्टर संतोष भट्ट को मणिकर्णिका सम्मान! देखें

 


मनोज नौडियाल 

कोटद्वार। ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमाजलि समागम समिति के 43 वें स्थापना दिवस एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती पर समिति की अध्यक्ष श्रीमती नीरजा गौड़ की अध्यक्षता में समिति का 43 वा स्थापना दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि देहरादून बार एसोसियेशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनमोहन कंडवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। डाक्टर चंद्रमोहन बडथ्वाल ने स्वाति वाचन एवम् राजकीय कन्या इंटर कालेज घमंडपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की एवम् अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत एवं देश भक्ति से प्रेरित गीत प्रस्तुत किए। राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार के छात्र-छात्राओं ने अनपढ़ नेता नाटक प्रस्तुत कर प्रजातांत्रिक व्यवस्था की खामियों पर तंज कसा। एवम् नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जीवन परिचय मनमोहन काला ने प्रस्तुत किया एवं संस्था की गतिविधियों पर प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती ने प्रकाश डाला।

ये भी पढ़ें: गुमशुदा बौद्धिक दिव्यांग व्यक्ति को एएचटीयू टीम ने किया परिजनों के सुपुर्द! देखें

इस अवसर पर देहरादून वार एसोसियेशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनमोहन कंडवाल के हाथो सब इंस्पेक्टर संतोष भट्ट को उनकी उत्कृष्ट प्रशासनिक सेवा के अतिरिक्त शोषित, पीड़ित एवम् कमजोर वर्ग के स्कूली बच्चो को पठन पाठन के लिए प्रेरित करने, उन्हें वस्त्र, पुस्तके एवम् गरीब बच्चो की फीस में मदद के लिए मणिकर्णिका सम्मान, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घमंड पुर की प्रधानाचार्य श्रीमती सुषमा दास को शैक्षणिक उन्नयन एवम् कमजोर विद्यार्थियों की मदद के लिए मां शारदा सम्मान एवम् साहित्यकार जानकी प्रसाद धस्माना को डॉक्टर जय प्रकाश सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल ने संस्थापक सदस्य रहे देहरादून वार एसोसियेशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनमोहन कंडवाल को उनकी उत्कृष्ट न्यायिक सेवा एवं सामाजिक सेवा के लिए समिति की तरफ से डाक्टर जय प्रकाश सम्मान से नवाज ते हुए कहा कि समाज के शोषित पीड़ित एवम् कमजोर वर्ग के त्वरित न्याय के लिए आप का प्रयास सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।

संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल ने यह भी कहा कि कई गरीब लोगों की जिंदगी गुजर जाती है लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पता इसके लिए नए कानून लाने की आवश्यकता है। सरकार को विधि विशेषज्ञ उन सीनियर वकीलों को भी जज के रूप में प्रतिष्ठित करना चाहिए जिनके पास अनुभव एवम ज्ञान का अपार भंडार है ताकि वर्षों से पेंडिग पड़े केसों की शीघ्रता से बहाली हो एवं कमजोर वर्ग को समय पर न्याय मिल सके। सभी सम्मानित होने वाले मनीषियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवम् सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि का जीवन परिचय मनमोहन काला व सम्मान पत्र का वाचन संस्थापक राम भरोसा कंडवाल एवम् श्रीमती सुषमा दास का जीवन परिचय श्रीमती रेखा ध्यानी एवं सम्मान पत्र का वाचन रोशन लाल कुकरेती, साहित्यकार जानकी प्रसाद धस्माना जी का जीवन परिचय अनुराग कंडवाल एवम् सम्मान पत्र का वाचन डाक्टर चन्द्र मोहन बडथ्वाल एवम् सब इंस्पेक्टर संतोष भट्ट का जीवन परिचय मनमोहन काला एवम् सम्मान पत्र का वाचन राम भरोसा कंडवाल जी ने किया।

इस अवसर पर संस्था द्वारा आयोजित हिम नंदन एवम् हिम सुता प्रतिभा परीक्षा 2022 -23 का परिणाम घोषित किया गया, जिन्हें विशिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर संतोष भट्ट के हाथो प्रशस्ति पत्र शील्ड एवम् धन राशि देकर सम्मानित किया गया।

कुमारी रीना कक्षा 12 राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाल घाटी प्रथम रही

कुमारी दीक्षा कक्ष12 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घमंड पुर द्वितीय स्थान

कुमारी समीक्षा कक्षा 9 आर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार तृतीय स्थान पर रही एवम् कुमारी रश्मि कक्षा 12 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घमंड पुर एवं कुमारी आस्था कक्षा 12राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार चतुर्थ स्थान पर रही।

विशिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर संतोष भट्ट के हाथो इन सभी सफल प्रतिभागियों को क्रमश 2000रुपए 1000रुपए500रुपए एवम् 250, 250 रुपए की धन राशि हिम नंदन एवं हिम सुता प्रतिभा प्रशस्ति पत्र एवम् ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया साथ में विद्यालय स्तर पर भी 16बच्चो को प्रशस्ति पत्र एवम् मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सह मंत्री श्रीमती मीनाक्षी बड़थ्वाल ने किया।

मुख्य अतिथि देहरादून वार एसोसियेशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनमोहन कंडवाल ने कहा कि संस्थापक राम भरोसा ने जब संस्था खड़ी की थी तब नाम, सम्मान व मीडिया का जमाना नहीं था हम सब बच्चे राम भरोसा जी के साथ मिलकर सामाजिक हित चिंतन में तब काम करते थे। उन्होंने प्रसन्नता ब्यक्त किया की आज भी संस्थापक ने अपने मिशन को निरन्तर एक आदर्श राष्ट्र के निर्माण में जारी रखा है। श्री कंडवाल जी ने विद्यार्थियों को आदर्श नागरिक बनने को प्रेरित किया एवम् गुरुओं के सम्मान को सर्वोपरि बताया।

इस अवसर पर असिस्टेंट इंजीनियर जगत सिंह नेगी, दिनेश चौधरी, रेखा ध्यानी, मनमोहन काला, मीनाक्षी बडथ्वाल, अनुराग कंडवाल, सत्य प्रसाद कंडवाल,नंदन सिंह नेगी, सुदामा प्रसाद डोबरियाल श्रीमती नीरजा गौड़, राम भरोसा कंडवाल, प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती, कुलदीप मेंदोला, श्रीमती शोभा तिवारी, तृप्ति कुकरेती, ममता रावत, उषा चौधरी, एकता वर्मा, रखी, ज्योति, जानकी मैठानी , एडवोकेट प्रमोद भट्ट, यश भट्ट एवं नवनीत कुमार के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। संस्था अध्यक्ष श्रीमती नीरजा गौड़ ने अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ