मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोटद्वार-भाबर क्षेत्र के वार्ड 37 पश्चिमी झंडीचौड में बीती रात हाथियों ने ग्रामीणों के खेतों में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने अधिकांश किसानों की गेहूं की फसल को रौंद डाला, जिससे रात भर स्थानीय लोग भी हाथियों के दहशत में रहे। काफी शोर गुल और हल्ला मचाने के बाद तब जाके हाथियों ने जंगल का रुख लिया।
ये भी पढ़ें: Online Camera खरीदने गए और हो गई ठगी, पौड़ी पुलिस ने त्वरित की मदद! देखे
मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम कोटद्वार के अंतर्गत भाबर क्षेत्र के वार्ड 37 पश्चिमी झंडीचौड में रात्रि लगभग 12:00 से जंगली हाथियों ने जंगल से सटे हुए किसान परिवारों जिनमें, पंडित धनवीर, देवेंद्र कुमार, हीरामणि आदि के खड़ी गेहूं की फसल को रौंद डाली। जिससे रात भर लोग हाथी के दहशत में रहे। हाथियों को भगाने को लेकर लोगों ने काफी हल्ला गुल्ला और कनस्तर भी बजाएं लेकिन मगर हाथी भागने को तैयार नहीं हुआ। तब बड़ी मशक्कत के बाद करीब 3 घंटे बाद हाथी खेतों से भागा।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पार्षद सुखपाल शाह को भी दी, उनका कहना है कि जंगली सूअर, हाथी आजकल फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिसकी जानकारी कोटद्वार रेंज अधिकारी अजय ध्यानी को भी दे दी गई है, उनसे वन विभाग के कर्मचारियों की रात्रि गश्त बढ़ाये जाने की मांग के साथ ही जंगल से सटे हुए किसान परिवारों को पटाखे या गांधी बंदूक गंधक पोटाश की व्यवस्था करने की बात कही गई है ताकि किसान अपने खड़ी फसल को बचा सके।
उन्होंने बताया इस मर्तबा रेंज अधिकारी ने भी आश्वासन दिया है की शीघ्र ही पटाखे तथा रात्रि गश्त को ठोस किया जाएगा। पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि लंबे समय से वार्ड नंबर 37 जो कोटद्वार रेंज वा लालडांग रेंज में आता है तथा यूपी जिला बिजनौर से जंगल से सटा हुआ वार्ड है और वहां पर लंबे समय से हाथी सुरक्षा दीवार की मांग करते आ रहे हैं, मगर अभी तक इसमें कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है, पूर्व में वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को भी इसका प्रस्ताव दिए थे, मगर ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई। अब वर्तमान में कोटद्वार की विधायक व अध्यक्ष विधानसभा श्रीमती रितु खंडूरी भूषण को भी इसका प्रस्ताव दिया गया है, अब अध्यक्षा इसमें आगे क्या कार्रवाई करती है इसके लिए क्षेत्र के लोगों की आस उन पर बनी है!!!
0 टिप्पणियाँ