मनोज नौडियाल
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के b.Ed विभाग में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 24वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड विभाग के सभी सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया।
इस कार्यक्रम में डॉ सुनीता नौटियाल, डॉक्टर डी के मौर्य और डॉक्टर डी वी सिंह निर्णायक मंडल की भूमिका में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शालिनी ने उत्तराखंड स्थापना दिवस के बारे में सबको बताया और बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान छात्र मनदीप, इंद्र कुमार, पूजा के द्वारा सभी को उत्तराखंड स्थापना दिवस के बारे में जागरूक किया गया और इन्होंने पलायन संस्कृति सामाजिक व्यवस्था के बारे में सभी को बताया। छात्रा पूजा और कल्पना द्वारा बेहद सुंदर गढ़वाली गीत एवं कविता का गायन किया गया।
कार्यक्रम में डॉक्टर बी सी शाह के द्वारा सभी युवाओं को उत्तराखंड राज्य के प्रति और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने काआग्रह किया गया इसके साथ उन्होंने यह कहा कि हमें अपनी संस्कृति, धरोहर का सम्मान करना चाहिए उन्हें संजोकर रखना चाहिए और पलायन पर भी विशेष चिंता जताई ।डॉ एस सी बहुगुणा जी ने लोगों को अपने राज्य के प्रति सम्मान प्रकट करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में स्वामी प्रथम स्थान पर रही तथा द्वितीय स्थान पर कल्पना और इंद्र कुमार रहे तीसरा स्थान सोनाली और पूजा ने प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम के मौके पर बी सी शाह, एस सी बहुगुणा, डॉ सुनीता नौटियाल, डॉक्टर डी के मौर्या, डॉक्टर डी वी सिंह जी मौजूद रहे!!!
0 टिप्पणियाँ