Ticker

10/recent/ticker-posts

ब्लॉक जौनपुर टिहरी गढ़वाल के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम; पहुंचे विधायक प्रीतम सिंह पंवार ! देखें


 
मनोज नौडियाल

टिहरी। ब्लॉक जौनपुर टिहरी गढ़वाल के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रीतम सिंह पंवार, ब्लाक प्रमुख सीता रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी जौनपुर टिहरी गढ़वाल विनीता नेगी, विद्यालय की प्रधानाचार्य आरती चितकारिया, शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरामणि गौड़ एवम अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। 

ये भी पढ़ें: परीक्षा पे चर्चा 2023 के पीएम मोदी के संदेश एवं कार्यक्रम को लेकर जनपद टिहरी गढ़वाल में 10 स्थानों पर कार्यक्रम! देखें

विद्यालय की प्रधानाचार्या व समस्त शिक्षिकाओं ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम पर विद्यालय में उपस्थित होने पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसे कक्षा 10 तथा कक्षा 12 की सभी 183 छात्राओं एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया। विधायक धनोल्टी के द्वारा छात्राओं को आगामी परिषदीय परीक्षाओं की शुभकामनाएं दी तथा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। 

तत्पश्चात विगत वर्ष 2022 की कक्षा 10 तथा कक्षा 12 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की छात्राओं को आए हुए मुख्य अतिथियों के द्वारा तथा प्रधानाचार्य आरती चितकारिया द्वारा पुरस्कृत किया गया। विधायक द्वारा इस वर्ष विद्यालय की बोर्ड परीक्षा में टॉपर छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। ईंटरमीडिएट में कक्षा 12 की कुमारी आंचल रावत ने प्रथम, निशा बिष्ट ने द्वितीय स्थान तथा हिमांशी लेखवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

हाई स्कूल में कुमारी खुशी पवार ने प्रथम, राधिका ने द्वितीय स्थान तथा श्वेता ने तृतीय और काजल मेलवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को विधायक पंवार द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही परीक्षा पर चर्चा विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं क्रमशः इशिका, रजनी और शिवानी जोशी तथा जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रजनी थापा को प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


विद्यालय की प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षिका वर्ग एवं अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरामणि गौड़ के द्वारा विद्यालय में टिन शेड का निर्माण तथा रेलिंग के लिए विधायक प्रीतम सिंह पंवार के सम्मुख मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही इस समस्या का समाधान का त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक द्वारा टिन शेड हेतु डेढ़ लाख रुपए की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की गई। सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रम के सुंदर आयोजन तथा प्रधानाचार्या आरती चितकारिया के कुशल नेतृत्व की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। 

कार्यक्रम में ब्लॉक मंत्री मदन मोहन सेमवाल, शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरामणि गौड़ भाजपा के मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत तथा उपाध्यक्ष जय प्रकाश नौटियाल, थत्यूड़ की ग्राम प्रधान प्रीति सजवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन भारती, बीना रावत, वीरेंद्र सिंह राणा व विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ