हरिद्वार। नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डेवलपमेंट काउंसिल की ओर से हरिद्वार रोड स्थित गरीब बस्ती के रहने वाले लोग झुग्गी झोपड़ी में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान काउंसिल की, सदस्यों ने पैड यात्रा मुहिम के अंतर्गत महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटे और उन्हें उनके अधिकार और महिला सुरक्षा के लिए जागरूक किया।
ये भी पढ़ें: माघ मास में हीरानगर गोल्ज्यू मंदिर में खिचड़ी भोग कार्यक्रम आयोजित! देखें
इस दौरान सदस्यों ने महिलाओं को बताया कि माहवारी में पैड का इस्तेमाल न करने से कितनी आंतरिक बीमारियां जन्म लेती हैं, इसलिए हमेशा पैड का इस्तेमाल करना चाहिए।
कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में जागरूकता लाने की कोशिश की जा रही है, महिलाएं अपने अधिकार तथा शिक्षा के प्रति नहीं समझते हैं इसलिए उन्हें जागरूक करने की मुहिम जारी है, प्रोफेसर वीरेंद्र देव के अनुसार उनकी 10 संस्थाओं के द्वारा 55 वी पैड यात्रा की गई और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष आशा शुक्ला के मार्गदर्शन में निकाली गई। इस अवसर पर जिले की अध्यक्ष मोनिका राय, सुमन, अस्थाना, ज्योति ममता आदि मौजूद रहे!!!
0 टिप्पणियाँ