Ticker

10/recent/ticker-posts

महाविद्यालय जयहरीखाल में मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर आयोजित की गई पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता! देखें

 


मनोज नौडियाल 

जयहरीखाल। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर आयोजित की गई पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता। जिसकी थीम थी; वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालें हम। 

जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। 

ये भी पढ़ें: अगर आपको भी आता है वाट्सअप में लॉटरी का मैसेज तो हो जाइए सावधान; कहीं पैसों का लालच आपके एकाउंट को खाली न करवा दे! देखें

पोस्टर प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले प्रतिभागियों के नाम निम्नवत हैं।

पोस्टर प्रतियोगिता

1लोकमान रावत बीएड प्रथम वर्ष (प्रथम )

2 मिस्बाह बानो बीए द्वितीय वर्ष (द्वितीय)

3 सविता नेगी बीए प्रथम सेमेस्टर (तृतीय)

स्लोगन प्रतियोगिता

1 मिस्बाह बानो बीए द्वितीय वर्ष ( प्रथम)

2 पूनम भंडारी बीए द्वितीय वर्ष (द्वितीय)

3 तनिषा बीए द्वितीय वर्ष (तृतीय)


कार्यक्रम संचालन कर रहे डॉ अभिषेक कुकरेती, डॉ अजय रावत, डॉ वंदना ध्यानी द्वारा बताया गया की 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023 को मनाया जा रहा है,जिसमें इस साल की थीम है “वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं”

इस वर्ष के राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) का विषय 'नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर' (वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं) मतदाताओं को समर्पित है जो वोट की शक्ति के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी के प्रति व्यक्ति की भावना और आकांक्षा को व्यक्त करता है। इसके लोगो को चुनाव प्रक्रिया के उत्सव और समावेशिता को प्रदर्शित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसकी पृष्ठभूमि में अशोक चक्र दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि स्याही लगी उंगली देश के प्रत्येक मतदाता की भागीदारी का प्रतिनिधित्व करती है। इस लोगो में जो टिकमार्क है वो मतदाता द्वारा सूचित निर्णय लेने का प्रतीक है।

अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं को प्रेरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ