Ticker

10/recent/ticker-posts

पर्वतीय सास्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित उत्तराखंडी वसंतोत्सव कार्यक्रम नन्हें बाल कलाकारों की प्रस्तुतियो ने सभी का मन मोहा! देखें


 मनोज नौडियाल 

देहली। पर्वतीय सास्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित उत्तराखंडी वसंतोत्सव कार्यक्रम में चौथे दिन सुबह के सत्र की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

इस दौरान माँ नंदा देवी ग्रुप द्वारा नरसिंह देवता की स्तुति, सीमा द राइजिंग स्टार की महिलाओं द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियाँ, कूर्माचल जन कल्याण एवं संस्कृतिक समिति, जोशीमठ आपदा पर नंदा देवी ग्रुप की प्रस्तुति, एक्रोबैट डाँस एकेडेमी द्वारा नन्हें बाल कलाकारों की प्रस्तुतियो ने सभी का मन मोह लिया। वहीँ स्टालों के नजदीक ढोल दमाऊं की धुन पर मँढ़ान मे युवा पीढ़ी पूरे जोश मे झूमते नजर आए।

ये भी पढ़ें: स्वर्गीय श्री लीलानन्द लखेड़ा "भगत जी" स्मृति करकन्दुक क्रीड़ा प्रतियोगिता का राजकीय इण्टर कॉलेज बुंगलगड्डी में हुआ आगाज! देखें


शाम के सत्र मे संगीतकारो के साथ एतिहासिक भीड जुटने की उम्मीद है जहाँ पर्वतीय कला संगम, भगवत मनराल (टीम) की नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां होंगीं।

जानकारी मीडिया प्रभारी रजनी ढ़ोडियाल जोशी द्वारा दी गई!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ