Ticker

10/recent/ticker-posts

लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के सदस्यों द्वारा की गई मल्टीपल एक्टिविटी! देखें

 


मनोज नौडियाल 

कोटद्वार। लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के सदस्यों द्वारा मल्टीपल एक्टिविटी करी गई। जोन चेयरपर्सन और क्लब सचिव ला रोहित बत्रा ने बताया कि आज दो-दो महोत्सव या त्यौहार एक साथ हैं।

पहला गणतंत्र दिवस जो हमें नियमबद्ध और संप्रभु गणराज्य होने की शक्ति प्रदान करता है और दूसरा वसंत पंचमी। मां सरस्वती पूजन का यह दिन हमें वाणी, संगीत, ज्ञान और अनेक प्रकार के नवीन कौशल प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें: पार्षद सुखपाल साह ने विश्वकर्मा सामुदायिक भवन पंचायत घर में किया ध्वजारोहण! देखें

गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्लब सदस्यों द्वारा चैरिटी स्कूल के प्रागंण में झण्डा फहराया गया। डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट खुशी के तहत बच्चो के साथ क्लब सदस्यों ने स्टोरी, गाने, हसी मजाक के प्रश्न उत्तर और विभिन्न खेल खेले। 


इसके साथ-साथ एक क्लब सदस्या द्वारा बच्चों को मैजिक शो भी दिखाया गया। बच्चो को क्लब द्वारा कॉपी, किताबे, टिफिन और पेंसिल बॉक्स आदि चीजे दी गई और उन्हें अच्छे से पढ़ाई करने की बात कही गई।आज क्लब के सदस्य ला पुनीत कंसल के जन्मदिन के अवसर पर बच्चो के साथ केक काटा गया और बच्चो को मिठाई बांटी गई।

इस अवसर पर प्रोजेक्ट इंचार्ज ला आशीष अग्रवाल, ला डा एस के खट्टर, ला रॉबिन सिंह, ला पुनीत कंसल, ला मनीष लूथरा, ला ब्रिजेश, ला प्रतीक अग्रवाल, ला दिव्य कंसल, ला प्रियंका बत्रा आदि मौजूद रहे!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ