Ticker

10/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार के तीन दिवसीय कण्वाश्रम वसंत उत्सव मेले में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत! देखें

 


मनोज नौडियाल 

कोटद्वार। जनपद पौड़ी की विधानसभा कोटद्वार के अंतर्गत कण्वाश्रम में तीन दिवसीय वसंत उत्सव के बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शिरकत किया साथ ही लगे विभिन्न दुकानों, स्टॉलो का निरीक्षण किया।

कण्वाश्रम मेले में पहुंचते ही स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का क्षेत्र की महिला शक्ति ने भी फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

ये भी पढ़ें: जनपद पौड़ी पुलिस में सराहनीय सेवा और विशिष्टकार्य के लिए मिला सम्मान! देखें

कण्वाश्रम मेले में लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, अनिल बिष्ट और लोकगायिका मीना राणा अपने साथियों के साथ प्रस्तुति दी। ऋतु खंडूड़ी भूषण ने लोकगायकों को पहाड़ी टोपी पहना कर सम्मानित किया।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भारी संख्या में उमड़े जनसैलाब का आभार किया। खासकर उन्होंने महिला शक्ति की सराहना कर सभी को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा की चक्रवर्ती सम्राट भगवान भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम का यह वसंत उत्सव मेला कोटद्वार की जनता के साथ-साथ अन्य राज्य व स्थानों के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह मेला, एक उत्सव के साथ प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि का भी प्रतीक है। सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और पारंपरिक मेलों और त्योहारों के पुराने गौरव को बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए।

उत्तराखंड देवी-देवताओं की धरती है। यहां पर आयोजित होने वाले मेले, त्यौहार और उत्सव हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं। मेले हमारे जीवन में हर्ष, आनंद, उमंग, उल्लास, प्रेम, शांति, संतुष्टि तथा खुशियों का संचार करते हैं। इन मेलों से सामाजिक सहयोग, समरसता, सौहार्द तथा भाई चारा बढ़ता है। मेले सांस्कृतिक रूप से सभी को समृद्धि प्रदान करते हैं।


विधानसभा अध्यक्ष ने कण्वाश्रम के विकास कि योजना बताते हुए कहा की कण्वाश्रम के ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के अनुसार कण्वाश्रम को केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छ आइकॉनिक स्थल घोषित किया गया है जिसको विकसित किए जाने के लिए कण्वाश्रम में कार्य किए जायेंगे।


उन्होने कण्वआश्रम को राष्ट्रीय पर्यटन के तौर पर विकसित करने की बात कही जिससे कण्वआश्रम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त होगी जिससे यहां पर पर्यटन में वृद्धि होगी। कण्वआश्रम आयोजन समिति द्वारा कण्वआश्रम में मंच और भव्य प्रवेश द्वार की मांग की गई। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए मंच और प्रवेश द्वार बनाने की घोषणा की।


इस दौरान कार्यक्रम में मेला समिति के अध्यक्ष मुजुल डबराल, विश्वपाल जयंत, विमला शुक्ला, जितेंद्र डोबरियाल, जगतराम डबराल, शांति थापा, पार्षद मनीष भट्ट, पार्षद सौरव नोड़ियाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ