मनोज नौडियाल
देहली, रविवार 12 फ़रवरी 2023। आर्यन नटखट बचपन प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव आर्य समाज उतम नगर पश्चिम दिल्ली में संपन्न हुआ। आचार्य अरुण शास्त्री ने यज्ञ करवाया।
मुख्य अतिथि अनिल आर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष,केन्द्रीय आर्य युवक परिषद) ने कहा कि आर्य समाज बच्चों को संस्कार देने का काम करता है, विधालय में आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई कि आप चरित्रवान नागरिक तैयार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज स्वामी दयानन्द जी का 199 वाँ जन्मदिन पूरा विश्व मना रहा है हमें उनके आदर्शों को जीवन में धारण करना चाहिए। पाखंड अंधविश्वास समाज को कमजोर करते हैं हमे इसके लिए जागरूकता पैदा करे। आज आर्य समाज के हजारों स्कूल गुरुकुल शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं जो प्रशंसनीय है
ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने श्रीराम कथा के शुभारंभ अवसर पर किया प्रतिभाग! देखें
आचार्य भारद्वाज पांडेय ने कहा कि आर्य समाज से जुड़ना समय की आवश्यकता है अभिभावकों को चाहिए की बच्चों को आर्य संस्थाओं के साथ जोड़े जिससे वह आदर्श स्थापित कर सके। विद्यालय के प्रबंधक अमर सिंह आर्य ने आभार व्यक्त किया व प्रधानाचार्य निलौट पाला, निशा ने मंच संचालन किया!!!
0 टिप्पणियाँ