Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद पुलिस द्वारा आगामी होली पर्व को सकुशल सम्पन्न करने हेतु ली पीस कमेटी की मीटिंग! देखें

 


मनोज नौडियाल

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी होली पर्व को सकुशल सम्पन्न करने हेतु गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियो, व्यापार मंडल, पीस कमेटी, डिजिटल वॉलियंटर, सीएलजी सदस्यो के साथ गोष्ठी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। 

ये भी पढ़ें: भक्त दर्शन राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में 50 वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ! देखें 

जिसके क्रम में आज दिनाँक 02.03.2023 को कोतवाली कोटद्वार परिसर में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा आगामी होली पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के सम्बन्ध मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें होली पर्व के दौरान क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित समस्याओं व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। 


सभी जन सामान्य से होली पर्व के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने,आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाने, त्यौंहार के दौरान मादक पदार्थों का सेवन न करने, यातायात के नियमों का पालन करने, सोशल मीडिया में अपनी पोस्टों के संबंध में संवेदनशीलता बनाए रखने व किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दिए जाने हेतु बताया गया। गोष्ठी के दौरान सभी लोगों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई!!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ