कोटद्वार, 31 जुलाई 2025
दुगड्डा ब्लॉक की आमसौड़ ग्राम सभा ने इतिहास रच दिया है। पंचायत चुनावों में इस बार युवाओं का उत्साह रंग लाया, और महज 21 वर्ष की उम्र में रेशमा ने ग्राम प्रधान का चुनाव जीतकर सबसे कम उम्र की प्रधान बनने का गौरव हासिल किया।
रेशमा वर्तमान में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं और उनका यह चुनावी सफर न केवल उनके लिए बल्कि पूरे क्षेत्र की युवतियों के लिए प्रेरणा बनकर उभरा है। शिक्षा, सादगी और सेवा की भावना से ओतप्रोत रेशमा की जीत ग्रामीण राजनीति में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल बन गई है।
रेशमा का कहना है...
"मैं इस जिम्मेदारी को सेवा का अवसर मानती हूं। गांव की महिलाओं और युवाओं के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता होगी। यह जीत हर उस लड़की की है जो बड़े सपने देखती है।"
रेशमा की यह ऐतिहासिक जीत ग्रामीण समाज में बदलाव और जागरूकता की बयार का संकेत है। युवा नेतृत्व की यह पहल निश्चित रूप से गांव की तस्वीर बदलने में मददगार साबित होगी।
0 टिप्पणियाँ