- चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त होकर सकुशल संपादन हेतु पूरे जोश से पोलिंग पार्टियां हो रही रवाना!
एबीएन आवाज़ न्यूज़
पौड़ी। पंचायती चुनाव के दूसरे चरण को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के कुशल नेतृत्व में सम्पूर्ण जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
आज दिनांक 27.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समस्त जोनल पुलिस अधिकारियों ने निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त समस्त फोर्स को आवश्यक ब्रीफिंग दी और दिशा-निर्देश प्रदान किए, जिनमें निम्न महत्वपूर्ण बिंदु शामिल रहे:
👉मुख्य प्राथमिकता स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराना है। पोलिंग बूथों पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण निष्पक्षता एवं संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करेंगे।
👉मतदान केंद्रों के आसपास किसी भी राजनैतिक दल के प्रचार-प्रसार, ध्वनि यंत्रों का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। मतदान स्थल से 100 मीटर की परिधि में केवल मतदाता या अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
👉सुरक्षा में तैनात बल को अपने ड्यूटी स्थल की पूर्ण जानकारी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी का संपर्क नंबर साथ रखना अनिवार्य किया गया है।
👉पोलिंग बूथ के अंदर किसी भी सूरत में मोबाइल फोन के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
👉उम्मीदवार अथवा उनके एजेंट द्वारा किसी प्रकार का प्रलोभन या खाद्य सामग्री स्वीकार करना पूरी तरह वर्जित रहेगा।
👉मतदान पश्चात कोई भी मतदाता बूथ पर एकत्र न हो — भीड़ नियंत्रण को प्राथमिकता दी जाए।
👉ड्यूटी में लगे समस्त कार्मिक अनुशासन, ईमानदारी और नशा-मुक्त रहते हुए कार्य करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
पौड़ी पुलिस पूरी तत्परता, सतर्कता और समर्पण के साथ पंचायती चुनाव सम्पन्न कराने हेतु संकल्पबद्ध है। आमजन से भी अपील की जाती है कि शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
दूसरे चरण में कुल 44 सेक्टर की 548 बूथों पर नियुक्त पुलिस बल राजपत्रित अधिकारी 04, निरीक्षक 03 उपनिरीक्षक व अपर उपनिरीक्षक 55, हे0 कांस्टेबल व कांस्टेबल 302, फायर कर्मी 29, होमगार्ड 305, पीआरडी 313, वन विभाग के 131 कार्मिक नियुक्त है।
0 टिप्पणियाँ