मनोज नौडियाल
लक्ष्मणझूला.... वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा समस्त जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: भाईचारा एकता मंच ने दिव्यांग बच्चों को बांटी सामग्री! देखें
जिसके क्रम में मीडिया सेल पुलिस कार्यालय में नियुक्त आरक्षी भानुप्रकाश को दिनांक 03.07.2022 को थाना लक्ष्मणझूला से ड्यूटी पर वापस आते समय खाण्डूसैण से आगे रोड़ के पास एक मोबाइल OPPO (कीमत लगभग 21,000./- रूपये) पड़ा मिला। पुलिस कर्मी द्वारा उक्त मोबाईल के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो उक्त मोबाईल नेत्रपाल सिंह, निवासी-मधुर बिहार देहरादून द्वारा मोबाइल की पहचान कर उक्त मोबाइल को अपना होना बताया, जो कि दिनांक 03.07.2022 देहरादून से अपने गांव पाबौ जा रहे थे। जिसके उपरान्त आरक्षी भानुप्रकाश द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये विकाश भवन पौड़ी के पास बुलाकर उक्त मोबाइल को नेत्रपाल सिंह के सुपुर्द किया गया। जिस पर नेत्रपाल सिंह द्वारा पुलिसकर्मी की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया!!!
0 टिप्पणियाँ