Ticker

10/recent/ticker-posts

सतपुली: पुलिसकर्मी द्वारा दिया गया ईमानदारी का परिचय! खोये हुये पर्स को सकुशल किया मालिक के सुपुर्द. देखें


मनोज नौडियाल

सतपुली.... वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा समस्त जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें: पौड़ी ऑपरेशन शिनाख्त टीम द्वारा की गयी अज्ञात शव की शिनाख्त! देखें

जिसके क्रम में दिनांक 30.06.2022 को सुनील सिंह पुत्र गंगा सिंह, निवासी भोला छानी, चौबट्टाखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना सतपुली पर सूचना दी कि सतपुली सुलभ शौचालय के पास उनका पर्स कही गिर गया है, जिसमें ₹ 18,000// एवं उनके जरूरी कागजात*l थे। जिस पर थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह के नेतृत्व में एचसीपी 31 सीपी कैलाश कड़ाकोटी द्वारा उक्त पर्स के सम्बन्ध में सतपुली बाजार, सुलभ शौचालय के आसपास एवं सड़क पर आते जाते लोगो से पूछताछ की गयी। काफी खोजबीन के पश्चात दिनांक 03.07.2022 को उक्त पर्स शुलभ शौचालय के किनारे पड़ा मिला। जिस पर पर्स स्वामी को थाने बुलाकर उक्त पर्स जिसमें (18,000/- रुपए उपरोक्त आधार कार्ड व एटीएम कार्ड आदि) पर्स स्वामी के सुपुर्द किया गया जिस पर सुनील सिंह द्वारा ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ