मनोज नौडियाल
कोटद्वार। पदमपुर मोटाढाक ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति के तत्वावधान में आयोजित विद्यालय एवम् ब्लॉक स्तरीय हिम नंदन एवम् हिम सुता प्रतिभा परीक्षा वर्ष 2022 -23 में प्रतिभाग करने वाले छात्र- छात्राओं में ब्लाक स्तर पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाल घाटी की कुमारी रीना कक्षा 12 प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घमंड पुर की छात्रा कुमारी दीक्षा कक्षा 12, तृतीय स्थान पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार की छात्रा कुमारी समीक्षा रही एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घमंड पुर कुमारी रश्मि कक्षा 12 एवम् राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार की छात्रा कुमारी आस्था रही।
इन चारों छात्राओं को सब इंस्पेक्टर संतोष भट्ट विशेष जांच प्रकोष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहरादून के कर कमलों से सम्मानित किया गया। सम्मान के वतोर क्रमशः 2000Rs, 1000Rs, 500Rs 250Rs, 250Rs हिम नंदन एवम् हिम सुता प्रतिभा प्रशस्ति पत्र एवम् ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय स्तर पर राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार से कुमारी आस्था कक्षा 12, कुमारी रेखा कक्षा 12, सागर कक्षा 12 एवम् दिलीप थापा कक्षा 9 क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवम् चतुर्थ स्थान पर रहे।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घमंड पुर से कुमारी दीक्षा 12th B, कुमारी रश्मि 12th, कुमारी राधिका नेगी 12th बी एवम् अनिषा रावत 12th बी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय एवम् चतुर्थ स्थान पर रहे।
आर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार से कुमारी समीक्षा कक्षा 9th, कुमारी साक्षी 9th, कुमारी तनिया रावत 9th एवम् कुमारी अनोषी पंवार 9th क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय एवम् चतुर्थ स्थान पर रही।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाल घाटी से कुमारी रीना कक्षा 12th, कुमारी दिव्या 12th, कुमारी पारुल 12th एवं कुमारी अंजलि नेगी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय एवम् चतुर्थ स्थान पर रही।
इन सभी प्रतिभागियों को हिम नंदन एवम् हिम सुता प्रतिभा प्रशस्ति पत्र मैडल एवम् प्यन देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।
समिति की अध्यक्ष श्रीमती नीरजा गौड़ ने घोषणा की की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर में सभी सफल प्रतिभागियों को आने वाले समय में शामिल किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की परीक्षाओं के आयोजन से विद्यार्थी अपने आप को भविष्य के लिए तयार करते हैं। इस अवसर पर संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल ने छात्र छात्राओं को सकारात्मक सोच के साथ हमेशा आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करने के लिए प्रेरित किया एवम् सभी आगंतुकों को देव भूमि नशा मुक्त हो साहित्य भेंट करते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर ही राष्ट्र निर्माण में अच्छे फैसले लिए जा सकते है और अच्छे प्रतिनिधियों का चयन हो सकता है।
इस अवसर पर सुदामा प्रसाद डोबरियाल, रेखा ध्यानी, नीरजा गौड़, एकता वर्मा, राम भरोसा कंडवाल, रमाकांत कुकरेती, अनुराग कंडवाल, मनमोहन काला, जगत सिंह नेगी, नंदन सिंह नेगी, डॉ चंद्रमोहन बडथ्वाल, दिनेश चौधरी, रोशन लाल कुकरेती, श्रीमती सुषमा दास, कुलदीप मेंदोला, शोभा तिवारी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सह मंत्री श्रीमती मीनाक्षी बड़थ्वाल ने किया!!!
0 टिप्पणियाँ