कोटद्वार। हरेला पर्व से उत्तराखण्ड में राज्य को पर्यावरण मुक्त व हरा भरा करने को लेकर प्रकृति प्रेमियों सहित उद्यान, उद्योग, पुलिस, वन विभाग सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे मनोयोग से वृक्षारोपण किया जा रहा है।
बुधवार को कोटद्वार में एबीएन आवाज़ न्यूज़ प्रभारी मनोज नौडियाल का जन्मदिन पत्रकार परिवार के कमल विष्ट, पुष्कर सिंह पवार, राकेश पंत द्वारा कोटद्वार थाने में में तैनात एस एस आई जे एस रमोला, कोटड़ी रेंज के रेंजर धर्मानंद ध्यानी, पूर्व रेंजर आरपी पंत, कुम्भीचौड मिनी सहकारी बैंक/समीति के अध्यक्ष हरीश नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र जजेडी के सहयोग से जन्मदिन का केक काटकर चौकी परिसर में तेजपत्ता और अर्जुन प्रजाति के वृक्ष रोपण कर मनाया गया। वृक्षारोपण का कार्यक्रम खोह नदी के तट पर विभाग की भूमि पर विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का सामूहिक रूप से वृहद रोपण किया गया। एस एस आई रमोला और रेंजर ध्यानी ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि पत्रकार बिरादरी का जन्मदिन वृक्षारोपण कर मनाने का तरीका समाज के लिए अनुकरणीय है।
इस मौके पर पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कांस्टेबल शादाब अली, केहर गिरी, देवेंद्र फरत्याल, वन विभाग के कर्मचारियों में संदीप सिंह, फारेस्टर अशोक बिष्ट, ऋतु नेगी, राजेश सहित वन विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे!!!!
एबीएन बॉक्स न्यूज़
आर. पी. पंत ( पूर्व रेंजर) अध्यक्ष वन काo/ अधिo कल्याण समिति द्वारा जानकारी दी गई की कोटड़ी रेंज, वार्ड संख्या 3 सनेह में पुलिस चौकी के समस्त स्टाफ, राजेन्द्र जजेडी भारत तिब्बत समन्वय संघ के प्रांतीय महामंत्री, पूर्व वन क्षेत्राधिकारी आर. पी. पंत, सनेह रेंज के रेंजर धर्मानन्द ध्यानी, जेoएसo रमोला चौकी प्रभारी एवं समस्त स्टाफ द्वारा 'हरेला पर्व' के उपलक्ष में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पाण्डेय जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनकी यादगार में सनेह चौकी परिसर तथा सनेह वन पार्क में पौधारोपण किया गया।
मौके पर आए सभी लोगों ने 10 पौधे आवंला, 5 पौधे अर्जुन के रोपित किए।
इस अवसर पर मीडिया से मनोज नौडियाल एबीएन आवाज़ न्यूज़, राकेश पंत पहाड़ टीवी, पुष्कर पंवार लोक संवाद टुडे, हरीश नेगी, जेo एसo रमोला चौकी प्रभारी सनेह, अशोक कुमार फोरेस्टर, राजेश सिंह, छोटे लाल वन-दरोगा, सम्पादक उदय प्रभात कमल बिष्ट, ऋतु नेगी वन आरक्षी, देवमणी पाण्डेय वन दरोगा शामिल रहे!!!
1 टिप्पणियाँ
जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं नौडियाल जी आपको
जवाब देंहटाएं